India News (इंडिया न्यूज़), World Cup 2023: भारत में वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2023 के आगाज को अभी कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में विदेशी टीमों के भारत आने का दौरा भी शुरु हो गया है। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आ गई है और टीम का भारत के लोगों ने खुले दिल से ग्रैंड वेलकम किया है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद भारत की जमीन पर अपने कदम रख रही है। हालांकि उस टीम का कोई भी प्लेयर इस वक्त टीम का हिस्सा नहीं रहा।
गौरतलब कि इस नई टीम के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर पहला भारत का दौरा है। बुधवार शाम को पाकिस्तान की टीम अपने स्टार कैप्टन बाबर आजम की अगुवाई में हैदराबाद के राजिव गांधी स्टेडियम पंहुची। जहां टीम का भारतीय लोगों के द्वारा शानदार स्वागत किया गया।
जिस वक्त पाकिस्तान के क्रिकेटर्स हैदराबाद पहुंचे, उस वक्त भारी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर फैंस मौजूद रहे। ऐसे में पाकिस्तान के प्लेयर्स ने भी हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं टीम के बस से होटल पहुंचने के बाद भी होटल के कर्मचारियों ने टीम का ग्रैंड वेलकम किया। पाकिस्तानी टीम को सॉल देकर होटल में उनका स्वागत किया गया। होटल स्टाफ के हाथ में ऑल द बेस्ट चैंपियंस का पोस्टर भी था।
इस स्वागत को लेकर पाकिस्तानी टीम की प्रतिक्रिया भी आई है। इस स्वागत का पाकिस्तानियों को भरोसा ही नहीं हो रहा है। भारत की ऐसी मेहमाननवाजी से वह फूले नहीं समां रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी भारत को इस वेलकम के लिए धन्यवाद कर रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 29 सितंबर को अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। इस अभ्यास मैच में टीम की भिड़त न्यूजीलैंड से होगी। इसके बाद 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका दूसरा अभ्यास मैच खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को अपने पहले दो मैच हैदराबाद के मैदान पर खेलने हैं।
ये भी पढ़ें-
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…