ADVERTISEMENT
होम / खेल / Cricket World Cup 2023, SA vs AFG Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया

Cricket World Cup 2023, SA vs AFG Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया

BY: Shashank Shukla • LAST UPDATED : November 10, 2023, 3:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Cricket World Cup 2023, SA vs AFG Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया

PC: SOCIAL MEDIA

India News (इंडिया न्यूज), SA vs AFGHighlights: वर्ल्ड कप 2023 में आज (10 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही हैं। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। अफगानिस्तान की टीम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है।मार्को जानसेन और तबरेज शम्सी को आराम देने के बाद इनकी जगह गेराल्ड कोएत्जी और एंडिले फेहलुकवायो टीम में शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद दक्षिण अफ्रीका के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगनिस्तान ने मैच में सधी शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद लगातार विकेट गिरने से टीम एक समय संकट में थी और लग रहा था कि टीम 200 के आंकड़े को नहीं छू पाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और वह 244 तक पहुंच गए। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ने 97, नूर अहमद ने 26, रहमत शाह ने 25 और राशिद ने 14 रनों का योगदान दिया है। अजमतुल्लाह ने 107 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौके की मदद से 97 रनों की पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा। इसके बाद नूर अहमद और राशिद खान टीम के लिए छोटी-छोटी पारियां खेलकर योगदान दिया। 45 रन पर तीन लिकेट खोने के बाद अजमतुल्लाह ने 97 रनों की पारी खेल टीम को संकट से बाहर निकाला। हालांकि, वह अपने शतकीय पारी से 3 रनों से चूक गए।

दक्षिण अफ्रीका के सामने 245 का लक्ष्य

अब दक्षिण अफ्रीका के सामने इस समय 245 रनों का लक्ष्य है। एक समय अफगानिस्तान के बल्लेबाज प्रोटियाज तेज गेंदबाजों के सामने मुश्किल में थी। हालांकि, अजमतुल्लाह की पारी की मदद से अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा है।

दक्षिण अफ्रीका आराम लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन इतने सारे स्पिनरों और पिच से मदद मिलने के कारण अफ्रीकी टीम के लिए यह आसान नहीं था। सलामी बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए लेकिन एक बार मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी दी गई, तो विकेट गिरने लगे लेकिन रासी वान डेर डुसेन ने एक छोर पर खुद क्रीज पर जमाए रखा।  दक्षिण अफ़्रीका ने समझदारी भरी क्रिकेट खेलते हुए अफगानिस्तान को पांच विकेट से मात दे दी है। रासी वैन डेर डुसेन की एक परिपक्व पारी जिसने समय-समय पर दिखाया है कि इस प्रारूप में एंकरिंग की भूमिका क्यों महत्वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा काम किया और जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


10-11-2023, 09:33PM
SA vs AFG Live Score: 44 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। डुसेन 67 और फेहलुकवायो 12 पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब 36 रन बनाने हैं।
10-11-2023, 09:26PM

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 200 रन पूरे कर लिए हैं। 43 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 203 रन है। डुसेन 86 गेंदों में 65 पर खेल बनाकर खेल रहे हैं।


10-11-2023, 09:22PM

SA vs AFG Live Score: 42 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। रासी वान डर डुसेन इस समय क्रीज पर 82 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के के साथ 63 रन बना डटे हुए हैं।


10-11-2023, 08:33PM

SA vs AFG Live Score: तीस ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 145 रन है। वान डर डुसेन 50 गेंद पर 38 बना क्रीज पर हैं। वहीं डेविड मिलर तीन रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।


10-11-2023, 08:21PM

SA vs AFG Live Score: 27 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। रासी वान डर डुसेन 45 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 36 और क्लासेन एक चौके के साथ 10 बना क्रीज पर हैं।


10-11-2023, 08:16PM

SA vs AFG Live Score: 25 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।


10-11-2023, 08:09PM

SA vs AFG Live: 

24वें ओवर में 116 रन के स्कोर पर अफ्रीका ने एडन मार्करम के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। वह 32 गेंदों में 25 रन बना राशिद खान का शिकार बने।


10-11-2023, 05:50PM

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, मुजीब उर रहमान आउट

48वें ओवर में 226 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने 9वां विकेट गंवा दिया है. मुजीब उर रहमान पांच गेंद में एक छक्के के साथ आठ रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने आउट किया. यह उनकी चौथी सफलता है.


10-11-2023, 05:46PM

SA vs AUS Live Score: रबाडा के ओवर में आए 20 रन

47वां ओवर में कगीसो रबाडा ने किया. इस ओवर में कुल 20 रन आए. एक चौका और एक छक्का उमरजई ने लगाया, वहीं एक छक्का मुजीब उर रहमान ने लगाया. 47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 224 रन है.


10-11-2023, 05:42PM

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, नूर अहमद आउट

46वें ओवर में 204 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने आठवां विकेट गंवा दिया है. नूर अहमद 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन भेजा.


10-11-2023, 03:10PM

SA vs AFG Live Score: 13 ओवर में अफगानिस्तान ने 50 रन बना लिए हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 51 रन है। रहमत शाह 14 गेंदों में पांच और अजमतुल्लाह उमरजई एक पर खेल रहे हैं। हालांकि, दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं।


10-11-2023, 04:18PM

SA vs AFG Live Score: 28वें ओवर में 116 रन पर अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है। नबी सिर्फ दो रन बनाकर लुंगी नगिदी का शिकार बनें।


10-11-2023, 03:08PM

SA vs AFG Live Score: 11वें ओवर में 45 के स्कोर पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का विकेट गिर गया है। वह सात गेंद में दो रन बनाकर महाराज का शिकार बनें।


10-11-2023, 02:59PM

SA Vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए हैं। अच्छी शुुरुआत के बाद भी टीम अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई है। गुरबाज ने 22 गेंदों में 25 और जादरान ने 30 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं।


10-11-2023, 02:41PM

SA Vs AFG Live Score: अफगान ओपनर अच्छा खेल दिखा रहे हैं. 7.1 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन है।


10-11-2023, 02:25PM

South Africa Vs Afghanistan Score Live: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी है। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है। गुरबाज 9 रन बनाकर और जादरन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।


10-11-2023, 02:10PM

SA Vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के ओपनर पूरे टूर्नामेंट में अच्छे फॉर्म में दिखे हैं। दो ओवर के बाद अफगान टीम की स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन हैं।


10-11-2023, 02:01PM

South Africa Vs Afghanistan Score Live: 

अफगानिस्तान के की ओर से ओपनर बल्लेबाज गुरबाज और इब्राहिम जारदन पारी की शुरुआत कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।


कप्तानों की राय

शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम यहां पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच देखकर लग रहा है कि दूसरी पारी में यहां अच्छी स्पिन मिलेगी। आज हमारी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है।’

प्रोटियाज कप्तान बावुमा ने कहा, ‘हमने अब तक इस टूर्नामेंट में अच्छे से रन चेज़ नहीं किया है। हमारे पास आज अच्छा मौका है। मुझे लगता है कि पिच शुरू में थोड़ी धीमी हो सकती है। लाइट में यहां तेज गेंदबाजों को मदद होगी। यहां दूसरी पारी में संभवतः ओस भी गिरेगी। आज हमने तबरेज शम्सी और फेहलुकवायो को आराम दिया है।’

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा.

Tags:

AFG vs SAcricket world cupCricket World Cup 2023CWC 2023Hashmatullah ShahidiIbrahim Zadrankeshav maharajnaveen ul haqODI WCODI World CupRashid KhanSA vs AFGSouth Africa vs Afghanistanworld cupworld cup 2023World Cup India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT