India News (इंडिया न्यूज), World Cup 2023: विश्व कप (Cricket World Cup) में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस मुकाबले का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। जहां दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि इस मैच को देखने के लिए सबसे ज्यादा दर्शक पहुंचेंगे। एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं।
भारत और पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल की है। इसी बीच इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा अपडेट दिया है। 14 अक्टूबर यानी कल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के पहले बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। जिसे सुन फैंस खुश हो जाएंगे। अटकलें लगाई जा रही थी कि इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई फैंस के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाएगी और अब बीसीसीआई ने इन अकटलों को सही साबित कर दिया है। मैच से पहले बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। जहां फैंस के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे।
बीसीसीआई ने कहा कि सुखविंदर सिंह, शंकर महादेवन और अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे। ये कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। वहीं मैच की पहली गेंद दोपहर 2 बचे फेंकी जाएगी। इन सिंगर के कंसर्ट के अलावा मैच में लाइट शो का भी इंतजाम किया गया है।
वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज तक कभी भी पाकिस्तान के हाथों एक भी मैच नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं। जहां भारत ने सभी मैच जीते हैं। साल 1992 में दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। 25 सालों से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में एक जीत की तलाश है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भारत के इस रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेंगे।
Read more:
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…