होम / World Cup 2023: वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव करने की आखिरी तारीख आज, अक्षर पटेल की जगह ले सकतें हैं ये खिलाड़ी

World Cup 2023: वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव करने की आखिरी तारीख आज, अक्षर पटेल की जगह ले सकतें हैं ये खिलाड़ी

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : September 28, 2023, 3:04 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), World Cup 2023: अगले महिनें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) को आगाज होना है। वहीं आज वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव करने का आखिरी तारीख है। यानि, वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमें अपनी पहले से घोषित खिलाड़ियों के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। इसके बाद टीमें अपने स्क्वॉड में बदलाव नहीं कर पाएंगी। वहीं बात करे भारतीय फैंस कि तो उनकें जेहन में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को लेकर सवाल बरकरार है।

चोट से जूझ रहे हैं अक्षर पटेल

बता दें कि, अक्षर पटेल चोट से जूझ रहे हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अक्षर पटेल नहीं खेल पाए थे। वहीं, अक्षर पटेल की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया। अक्षर पटेल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। लेकिन वह चोट से जूझ रहे हैं।

टीम में बदलाव करने के डेडलाइन के आखिरी तारीख आज

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। ऐसा माना जा रहा है कि, आईसीसी (ICC) के टीम में बदलाव करने के डेडलाइन के आखिरी तारीख में भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल की जगह ऑफ स्पिनर अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनाना चाहती है तो फिर आज यह करना पड़ेगा, क्योंकि स्क्वॉड में बदलाव करने की आखिरी तारीख आज है।

काफी शानदार हैं रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े

रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में खेले। इस सीरीज के पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं, इंदौर वनडे में रविचंद्रन अश्विन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।

दरअसल, रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे, खासकर लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन तो ऐसा माना जा रहा है कि रवि अश्विन को तवज्जो मिल सकती है। साथ ही लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े काफी शानदार हैं।

ये भी पढ़ें-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT