India News (इंडिया न्यूज), World Cup 2023 Update: भारतीय धरती पर इस महिनें वनडे विश्व कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 05 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना हैं। इस मुकाबले से पहले सभी टीमें वार्मअप मैच खेल रही हैं। विश्व कप से पहले ओपनिंग सेरेमनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयई है, जो फैंस को निराश कर सकता है। बता दें कि, वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 04 अक्टूबर यीनी आज के दिन किया जाना था। लेकिन अब नए अपडेट के मुताबिक इस बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा।
विश्व कप शुरू होने से पहले जिस ओपनिंग सेरेमनी की चर्चा की जा रही थी। उसके अनुसार इस सेरेमनी में बॉलीवुड के कई स्टार भी परफॉर्म करने वाले थे। इस सेरेमनी को शाम 7 बजे शुरू किया जाना था। लेकिन विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है और ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी द्वारा कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस इसको लेकर काफी निराश हैं।
हालांकि आज सभी टीमों के कप्तान अहमदाबाद में ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन के लिए मौजूद होंगे। इस साल का वनडे विश्व कप शुरुआत से ही मुश्किलों से घिरा रहा है। सबसे पहले काफी देरी से शेड्यूल जारी करने और उसमें दोबारा बदलाव करने को लेकर फैंस ने पहले ही आईसीसी की आलोचना की थी।
फैंस को आईसीसी की इन हरकतों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। माना जा रहा है कि आईसीसी ओपनिंग सेरेमनी की जगह क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन कर सकती है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले भी कुछ खास प्लान किया जा रहा है।
Read more:
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…