होम / World Cup Final 2023: फाइनल मैच से पहले सट्टा बाज़ार गर्म, हार-जीत से लेकर टॉस और पावर प्ले पर लगा रहे कयास

World Cup Final 2023: फाइनल मैच से पहले सट्टा बाज़ार गर्म, हार-जीत से लेकर टॉस और पावर प्ले पर लगा रहे कयास

Shanu kumari • LAST UPDATED : November 18, 2023, 6:15 pm IST
ADVERTISEMENT
World Cup Final 2023: फाइनल मैच से पहले सट्टा बाज़ार गर्म, हार-जीत से लेकर टॉस और पावर प्ले पर लगा रहे कयास

World Cup Final 2023

India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Final 2023: अहमदाबाद में कल (रविवार) वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होना है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। जिसे लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर सट्टा बाज़ार भी गर्म नजर आ रहा है। कल होने वाले मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार की ओर से रुझान सामने आ गया है।

इस बाजार में ना केवल हार-जीत बल्कि टॉस का भाव,पॉवर प्ले में कौन सी टीम कितने रन बनाएगी, 50 ओवर की पारी में टीम कौन सी टीम कितने रन बनाएगी समेत कई मुद्दों को लेकर रुझान सामने आया है। जिसमें यह साफ कहा गया कि इस वलर्ड कप टीम इंडिया जीतने वाली है।

  • परिस्थिति के हिसाब से भाव में बदलाव 
  • पावर प्ले के समय 58-60 रन का रुझान

इंडिया सभी का फेवरिट टीम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में हर मैच की तरह इस मैच में भी इंडिया सभी का फेवरिट टीम है। जिसमें 46-47 का भाव है। जिसका मतलब इंडिया की जीत पर एक लाख रुपए लगाने पर 46 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं अगर इंडिया हारती है तो एक लाख रुपए देने होंगे। इसी तरीके से टॉस पर भाव लगाया गया है। जिस टीम पर आप टॉस जीतने के लिए एक लाख रुपए लगाते हैं वो अगर जीत गई तो आपको 90 हजार रुपए मिलेंगे। अगर आपकी टीम नहीं जीतती है तो आपको एक लाख रुपए देने होंगे।

पहली पारी के लिए रुझान

पावर प्ले के समय 58-60 रन का रुझान निकल कर सामने आ रहा है। अगर आप 60 रन को हां करते हैं और टीम उससे ज्यादा रन बनाती है, तो आप जीत जाएंगे। वहीं पावर प्ले के दौरान अगर टीम 59 रन या उससे कम बनाती है तो आपको हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पॉवर प्ले के लिए 55-57 रन का रुझान निकल कर सामने आ रहा है। इसके अलावा पहली पारी के लिए टीम इंडिया के लिए 322-326 रन बनने का रुझान सामने आ रहा है। जिसके मुताबिक अगर आप जीत हार तय होगा। हालांकि मैच की परिस्थिति के हिसाब से भाव बदलते रहने की भी ख़बर है।

Also Read:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT