India News,(इंडिया न्यूज),World Shooting Championship: अजरबैजान की राजधानी बाकू में चल रही वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय भारतीय शूटर अखिल श्योराण ने ब्रॉन्ज  मेडल अपने नाम कर के भारत को 11वां ओलिंपिक कोटा दिलाया है। अखिल श्योराण ने 50 मीटर 3 पोजिशन इवेंट में ब्रॉन्ज जीता।  अखिल श्योराण मेंस 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल टीम इवेंट की गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे।

ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर श्मिर्ल ने जीता गोल्ड

यह शूटिंग में भारत का 5वां और इस इवेंट का दूसरा ओलिंपिक कोटा है। इससे पहले, इस इवेंट में स्वप्निल कुसले ने पिछले साल क्रोएशिया वर्ल्ड कप में पहला कोटा दिलाया था। 50 मीटर 3 पोजिशन इवेंट में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर श्मिर्ल और चेक रिपब्लिक के पेट्र निम्बुर्स्की ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।

नीलिंग सीरीज के बाद छठे स्थान पर थे अखिल श्योराण

मेडल राउंड में अखिल श्योराण नीलिंग सीरीज के बाद छठे स्थान पर थे, लेकिन उन्होंने प्रोन और स्टैंडिंग सेक्शन में वापसी करते हुए 450 का स्कोर बनाया और पोडियम पर जगह बनाई। ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर श्मिर्ल ने 462.6 पाॅइंट्स के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि चेक रिपब्लिक के पेट्र निंबर्सकी ने 459.2 पाॅइंट्स के साथ सिल्वर मेडल जीता।अखिल श्योराण ने क्वालीफाइंग में 585 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहकर आठ खिलाड़ियों के बीच फाइनल में जगह बनाई थी।

यह पेरिस गेम्स के लिए भारत का ओवरऑल 11वां कोटा है। अब तक शूटिंग से 5 और एथलेटिक्स से 6 कोटा मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें-Cincinnati Open 2023: नोवाक जोकोविच ने जीता सिनसिनाटी मास्टर्स 2023 का खिताब, दूनिया के नंबर वन कार्लोस अल्काराज को हराया