India News (इंडिया न्यूज़), WPL: भारत की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा जो WPL में यूपी वॉरियर्ज के लिए खेलती है। WPL के दूसरे सीजन में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शर्मा की शानदार प्रर्दशन की वजह से  यूपी वॉरियर्ज ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक गेंद शेष रहते एक रन से हरा दिया

महिला प्रीमियर लीग की दूसरे सीजन के 15वें मुकाबले में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 138 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़े: Taapsee Pannu ने ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कब लेंगी सात फेरे

हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

इस मैच में यूपी की दीप्ति शर्मा ने हैट्रिक ली। वह WPL इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय बन गईं। उन्होंने मैच के दौरान दिल्ली की पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान मेग लैनिंग को पवेलियन भेजा था। इसके बाद वह 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आईं और शुरुआती दो गेंद पर एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी को पवेलियन भेजा

IPL में इस खिलाड़ी ने ली थी हैट्रिक

आईपीएल में सबसे पहली हैट्रिक लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी। उन्होंने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। बालाजी ने लगातार तीन गेंद पर पंजाब के इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को पवेलियन भेजा था।