India News (इंडिया न्यूज़), DC vs RCB, WPL Final : महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज रविवार (17 मार्च) को  मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है।  दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 18.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। अब RCB को जीत के लिए 114 रन बनाने होंगे।

दिल्ली की शुरुवात शानदार

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुवात शानदार रही।पहले विकेट के लिए दिल्ली ने 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद लगातार दिल्ली के विकेट गिरते रहें। 64 रन पर ही दिल्ली के लगातार 3 विकेट गिर गए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन शैफाली वर्मा ने बनाए। शैफाली वर्मा ने शानदार 44 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लैनिंग ने 23 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं छू सका।

श्रेयंका पाटिल ने झटके 4 विकेट

RCB की गेंदाबजी की बात करें तो श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं सोफी मोलिनक्स ने 3 विकेट लिए।आशा सोभना ने 2 विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह

दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, मिन्नू मणि

ये भी पढ़ें-