India News (इंडिया न्यूज़) खेल: महिला पहलवान सीमा बिस्ला जो की एशियन चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता है। उनपर नाडा ने एक साल का प्रतिबंध लगाया है। नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (ADDP) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी (Whereabouts Failure) साझा नहीं करने के कारण 30 वर्षीय सीमा पर यह कार्रवाई की।

21 जुलाई को प्रतिबंध लगाने के फैसले की दी थी जानकारी

एडीडीपी ने 21 जुलाई को प्रतिबंध लगाने के फैसले की जानकारी दी थी। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) की वेबसाइट पर जारी की गई डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल द्वारा स्वीकृत एथलीटों की ताजा सूची के अनुसार, सीमा पर 12 मई से प्रतिबंध लागू है।

सीमा बिस्ला ने कजाकिस्तान के अल्माटी में 2021 एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

यह भी पढ़ें-Chess World Cup: पहली बार विश्वकप के अंतिम-8 में पहुचे चार भारतीय