India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले छह पहलवानों को एशियन गेम्स के ट्रायल में दी गई छूट पर सवाल खड़ा किया। जिसपर महिला पहलवान विनेश फोगाट भड़क उठी हैं। उन्होंने शुक्रवार (23 जून) को कहा कि योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उनकी वह घटिया हंसी दिमाग में अटक गई वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा थे।
विनेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगते थे जब दो महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आईं तो बाहर आकर उनको कहने लगे कि बृजभूषण का कुछ नहीं होगा, जाकर अपनी प्रैक्टिस करो एक दूसरी महिला पहलवान को बड़े भद्दे तरीके से बोला कि ये सब तो चलता रहता है इसको इतना बड़ा मुद्दा मत बनाओ।
महिला पहलवान ने आगे कहा कि उन्होंने कहा था कि कुछ चाहिए हो तो मुझे बताओ कमेटी की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया को लीक कर दिये। उन्होंने कई महिला पहलवानों के घर फोन करके ये भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के खिलाफ बयान दे रहे थे, उसके बावजूद उन्हें दोनों कमेटियों में रखा गया।
इसी कड़ी पर सवाल खड़ा करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि क्या धरना देने वाले खिलाड़ियों का यही मकसद था? कुश्ती के लिए ये काला दिन है। अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दत्त ने सवाल किया कि विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को छूट क्यों दी गई है। जबकि उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर कहीं अधिक योग्य पहलवान मौजूद हैं ये बिल्कुल गलत है।
ये भी पढ़ें- Opposition Meeting: विपक्ष की बैठक से पहले राहुल बोले- एकसाथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.