ब्रायन ओंग रेसलिंग को सिर्फ करियर नहीं, बल्कि अपना भविष्य मानता था. वह बड़े मंच तक पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. एक बार कैलिफोर्निया के एक ट्रेनिंग सेंटर में उन्हें प्रैक्टिस का मौका मिला, जहां वह ग्रेट खली से ट्रेनिंग ले रहे थे. ट्रेनिंग सेशन रोज़ की तरह शुरू हुआ. रिंग में अभ्यास चल रहा था, मूव्स दोहराए जा रहे थे और रेसलर्स अपनी तकनीक सुधारने में लगे थे.
25
रेसलिंग की दुनिया जितनी मजेदार दिखाई देती है उसके पीछे उतना ही जोखिम और दर्द भी छिपा होता है. साल 2001 में घटित एक हादसा आज भी रेसलिंग इतिहास का सबसे दुखद अध्याय माना जाता है. यह कहानी है एक युवा रेसलर ब्रायन ओंग की, जो अपने सपनों को पूरा करने की राह पर था, लेकिन किस्मत ने उसे बीच रास्ते ही रोक दिया. भारतीय रेसलर ग्रेट खली (The Great Khali) के हाथों उनकी जान चली गई थी.
उसी दौरान ब्रायन पर एक पावर मूव आजमाया गया. जिसके बाद उनका अचानक संतुलन बिगड़ा और वह जमीन पर गिर पड़े. पहले तो सभी को लगा कि यह बहुत नॉर्मल है लेकिन वह ठीक नहीं थे. उन्हें अस्पताल ले जाया जा गया लेकिन डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचा सके. इस तरह ब्रायन ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इस दुखद घटना के बाद ट्रेनिंग से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हुए.
ब्रायन ओंग की मौत ट्रेनिंग के दौरान हुए हादसे के रूप में दर्ज की गई थी. इसलिए पुलिस जाँच में इसे इरादतन हमला नहीं, बल्कि दुर्घटना माना गया. इसलिए खली के खिलाफ क्रिमिनल केस नहीं चला. हालांकि, उनसे कॉन्ट्रैक्ट वापस लिया गया था और उनपर 13 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. बता दें कि खली ने इसके बाद भी अपनी रेसलिंग जर्नी को जारी रखी और वह WWE में फाइट करते रहे. खली अब पंजाब के जालंधर शहर में खुद की रेसलिंग कंपनी चलाते हैं. जिसका नाम CWE है.