WTC Final: ऑस्‍ट्रेलिया ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला टीम इंडिया से होने वाली है। बता दें कि पिछली बार WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया था। इस बार टीम इंडिया खिताब को अपने नाम करना चाहेगी। इस महा मुकाबले के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में तीन दिग्‍गजों की वापसी हुई है। लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से खेले जाने वाले फाइनल में पैट कमिंस कप्‍तानी करेंगे।

मिचेल मार्श की टीम में वापसी

चार साल बाद इंजरी से जूझ रहे मिचेल मार्श की भी टीम में वापसी हुई है। जोश हेजलवुड भी वापसी करने में कामयाब रहे हैं। वहीं टीम का उप कप्तान स्टीव स्मिथ को बनाया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में डेविड वार्नर को भी जगह दी गई है। ऑस्‍ट्रेलिया की ये टीम इंग्लैड के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलेगी।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं वार्नर

पिछले कुछ साल से वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनका औसत 2021 के बाद 39 से कम रहा है। इस साल खेले गए तीन टेस्ट मैचों में वार्नर ने महज नौ के औसत से 36 रन बनाए है। वार्नर ने ODI पर ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कर चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने उनको टीम में शामिल करने का समर्थन किया है।

टेलर ने किया समर्थन

टेलर ने कहा, ‘‘मैं अगर चीजों को सही नजरिये से देखूं तो लगता है कि वे (ऑस्ट्रेलिया टीम) ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (फाइनल) के लिए डेविड के साथ जायेंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी के बारे में ऐसा ही सोच रहा है, तो उसे एशेज के शुरूआती मैचों में भी वार्नर को टीम में रखना चाहिये।’’ टेस्ट में लचर प्रदर्शन के बाद भी वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की है। उनकी टीम को हालांकि शुरुआती पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, स्कॉट बोलैंड, जोस हेजलवुड, जोस इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मिचेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, नाथन लायन और मैथ्यू रेनशॉ।

Also Read