WWE के इतिहास में कई ऐसे पल रहे हैं, जिन्होंने फैंस को चौंका दिया, लेकिन रैंडी ऑर्टन Randy Orton) से जुड़ा एक विवादित सीन आज भी सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है. यह मामला उस वक्त सामने आया, जब एक लाइव WWE शो के दौरान रैंडी ऑर्टन ने WWE चेयरमैन की बेटी स्टेफनी मिकमैन को कैमरों के सामने किस किया, वह भी उनके पति की मौजूदगी में. इस घटना ने दुनियाभर के रेसलिंग फैंस को हैरान कर दिया था.
दरअसल, यह महिला कोई और नहीं बल्कि स्टेफनी मैकमोहन थीं, जो WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमोहन की बेटी हैं. खास बात यह थी कि स्टेफनी के पति उस समय WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच थे, जो रिंग के पास ही मौजूद थे. इस पूरे सीन को WWE के मशहूर शो रॉ में दिखाया गया था. आज भी यह सीन इस बात की मिसाल माना जाता है कि WWE अपनी स्टोरीलाइन को कितना आगे तक ले जा सकता है, ताकि दर्शकों को रिंग से बांधे रखा जा सके.
क्या हुआ था?
कहानी 2009 की है, जब रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच जबरदस्त दुश्मनी दिखाई जा रही थी. इस स्टोरीलाइन को और ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए WWE ने मैकमोहन परिवार को इसमें शामिल किया. एक सेगमेंट में ऑर्टन ने ट्रिपल एच को बेबस हालत में बांध दिया और फिर स्टेफनी पर हमला किया. इसी दौरान कैमरे के सामने ऑर्टन ने उन्हें किस किया, जिससे शो की सनसनी और बढ़ गई.
ट्रिपल एच को पहले से थी जानकारी
हालांकि, जितना यह सीन असली लगा, उतना ही यह स्क्रिप्टेड ड्रामा भी था. WWE के मुताबिक, यह पूरी घटना पहले से तय कहानी का हिस्सा थी. स्टेफनी मैकमोहन और ट्रिपल एच दोनों को इस सेगमेंट की जानकारी पहले से थी और यह किसी भी तरह की निजी या वास्तविक घटना नहीं थी. बाद में कई इंटरव्यू में इस सीन को WWE इतिहास के सबसे असहज पलों में गिना गया. खुद रेसलर्स ने भी माना कि यह प्रोफेशनल एंटरटेनमेंट का हिस्सा था, भले ही दर्शकों के लिए यह चौंकाने वाला रहा हो.