जॉडी लिन (Jodi Lynn) Undertaker की पहली पत्नी थीं. उन्होंने 1989 में शादी की और 1999 तक साथ रहे. इस शादी से उनका पहला बच्चा हुआ. जिसका नाम गनर है. गनर ने पिता की तरह रिंग में कदम नहीं रखा. वह एक कलाकार और डिजिटल कलाकार हैं. इसके अलावा वह गेमिंग और स्ट्रीमिंग में भी एक्टिव हैं. उनका क्रिएटिव अंदाज़ परिवार के लिए गर्व की बात है.
74
WWE के दिग्गज अंडरटेकर का नाम आप सभी ने सुना होगा. वह अपने शानदार रेसलिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं. अंडरटेकर रिंग में जितने डरावने और खौफनाक दिखते थे, असल जिंदगी में उतने ही शांत और परिवार-प्रेमी इंसान हैं. उन्होंने अपने जीवन में तीन बार शादी की और पांच बच्चों के पिता बने. आइए जानते हैं उनकी शादी कब कब हुई और उनके बच्चे अब क्या करते हैं.
सारा फ्रैंक (Sara Frank) उनकी दूसरी पत्नी थीं. 2000 में उनकी शादी हुई और 2007 में तलाक हुआ. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. चेज़ी कैलवे (Chasey Calaway) और ग्रेसी कैलवे (Gracie Calaway). चेज़ी ने अपनी जिंदगी को बहुत ही निजी रखा है. वह सोशल मीडिया या पब्लिक लाइफ में ज्यादा नहीं आतीं. ग्रेसी भी अभी अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं और पब्लिक लाइफ से दूर रहती हैं.
मिशेल मैककूल (Michelle McCool) Undertaker की वर्तमान पत्नी और खुद भी WWE की पूर्व चैंपियन हैं. 2010 में उनकी शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, जिनमें से एक गोद लिया हुआ है. काया अभी छोटी हैं और उनका समय स्कूल और खेल-कूद में बीतता है. कोल्ट कैलवे (Kolt Calaway) अभी छोटे हैं और अंडरटेकर ने उन्हें गोद लिया है.
अंडरटेकर भले ही अपने करियर में डरावने थे लेकिन वह अपने घर में प्यार और अनुशासन में विश्वास रखते हैं. उनके बच्चे उनके निजी जीवन की खुशियाँ हैं. टेकर की प्राथमिकता हमेशा परिवार और बच्चों की सुरक्षा और खुशियां रही हैं. उनके घर में कोई रेसलिंग का दबाव नहीं है, सब अपने-अपने तरीके से जीवन जी रहे हैं. गनर ने कला और गेमिंग में अपना रास्ता खोजा, बाकी बच्चे अपनी पढ़ाई और खेल-कूद में व्यस्त हैं.