WWE इतिहास में कई ऐसे पल दर्ज हैं, जिन्हें फैंस सालों तक नहीं भूलते. ऐसा ही एक यादगार और चौंकाने वाला पल 17 अप्रैल 2017 को देखने को मिला, जब Monday नाइट रॉ के दौरान बिग शो और ब्रॉन स्ट्रॉमैन की भिड़ंत ने रिंग को ही ढहा दिया. यह शो अमेरिका के एसएपी सेंटर सैन होजे (कैलिफोर्निया) से में हो रहा था.
इस मुकाबले को “दो दैत्यों की जंग” कहा जा रहा था. एक ओर थे करीब 175 किलोग्राम वजनी Big Show, तो दूसरी ओर लगभग 174 किलोग्राम के ब्रॉन स्ट्रॉमैन. दोनों सुपरस्टार अपनी ताकत और आक्रामक रेसलिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. मैच की शुरुआत से ही रिंग में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और हर मूव के साथ फैंस की उत्सुकता बढ़ती चली गई.
बीच से टूट गई रिंग
मैच का सबसे खतरनाक पल तब आया, जब ब्रॉन स्ट्रॉमैन ने बिग शो को टॉप रोप पर चढ़ाया और वहां से एक ज़बरदस्त सुपलैक्स लगाया. दोनों सुपरस्टार जैसे ही एक साथ रिंग पर गिरे, तेज़ धमाके के साथ पूरी रिंग बीच से टूट गई. खंभे झुक गए, रस्सियां ढीली पड़ गईं और रेफरी झटके में रिंग से बाहर जा गिरा. एरिना में मौजूद दर्शक कुछ पल के लिए सन्न रह गए. रिंग टूटने के कारण मुकाबले को आगे जारी रखना संभव नहीं था, इसलिए इसे नो कॉन्टेस्ट घोषित कर दिया गया.
WWE ने पहले से किया था प्लान
बाद में WWE ने साफ किया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि पहले से प्लान किया गया स्पेशल स्पॉट था, जिसे पूरी सुरक्षा के साथ अंजाम दिया गया. यह पल ब्रॉन स्ट्रॉमैन के करियर के लिए बेहद अहम साबित हुआ. इस घटना के बाद उन्हें WWE में एक “अनस्टॉपेबल मॉन्स्टर” के रूप में पेश किया जाने लगा. आज भी Big Show बनाम ब्रॉन स्ट्रॉमैन का यह मैच WWE RAW के सबसे आइकॉनिक और चर्चित मोमेंट्स में गिना जाता है.