Live
Search
Home > खेल > Dangerous Entry of WWE: जब ‘बाघ’ के साथ रिंग में पहुंचा WWE रेसलर, दर्शकों की हो गई सिट्टी पिट्टी गुम, देखें वीडियो

Dangerous Entry of WWE: जब ‘बाघ’ के साथ रिंग में पहुंचा WWE रेसलर, दर्शकों की हो गई सिट्टी पिट्टी गुम, देखें वीडियो

WWE RAW के एक ऐतिहासिक एपिसोड में स्कॉट स्टाइनर ने बाघ के साथ एंट्री लेकर फैंस को चौंका दिया. यह एंट्री उनके खतरनाक कैरेक्टर को दिखाने के लिए थी और WWE इतिहास की सबसे विवादित व यादगार घटनाओं में शामिल हो गई.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 13, 2026 16:00:57 IST

कुछ साल पहले डेट्रॉइट से आई WWE की एक हैरान कर देने वाली खबर ने पूरी रेसलिंग दुनिया को चौंका दिया था. जब 18 जुलाई 2002 को प्रसारित हुए WWE Monday Night RAW के एपिसोड में दर्शकों ने एक ऐसा नज़ारा देखा, जो आज भी WWE इतिहास की सबसे विवादित और डरावनी एंट्रीज़ में गिना जाता है. दरअसल, इस दिन WWE के मशहूर रेसलर स्कॉट स्टाइनर (Scott Stenier) ने रिंग में बाघ के साथ एंट्री की थी.

जैसे ही शो का दूसरा सेगमेंट शुरू हुआ, एरीना की लाइट्स अचानक धीमी कर दी गईं. तभी स्कॉट स्टाइनर का मशहूर एंट्रेंस म्यूज़िक बजा. फैंस को लगा कि यह एक सामान्य एंट्री होगी, लेकिन अगले ही पल पूरा स्टेडियम सन्न रह गया. स्कॉट स्टाइनर रैंप पर एक जिंदा बाघ के साथ नजर आए. स्टाइनर ने काले चश्मे, चेनमेल हेडगियर और अपनी ट्रेडमार्क मसल्स के साथ एंट्री ली, जबकि उनके साथ बाघ मोटी लोहे की चेन से बंधा हुआ चल रहा था. सुरक्षा गार्ड्स, प्रोडक्शन टीम और यहां तक कि रिंग के पास खड़े रेसलर भी घबराए हुए दिखाई दिए.

कमेंट्री टेबल पर मौजूद जिम रॉस और जेरी “द किंग” लॉलर कुछ सेकंड तक बोल ही नहीं पाए.  बाद में जिम रॉस ने कहा, “यह RAW के इतिहास में सबसे खतरनाक एंट्री हो सकती है.” बताया गया कि यह एंट्री स्कॉट स्टाइनर के नए डॉमिनेंट और खौफनाक कैरेक्टर को दिखाने के लिए प्लान की गई थी. स्टाइनर उस रात अपने विरोधी रेसलर (टीवी स्टोरीलाइन के अनुसार) को मानसिक रूप से तोड़ना चाहते थे, और इसमें वे पूरी तरह कामयाब रहे.

जैसे ही स्कॉट स्टाइनर रिंग के पास पहुंचे, बाघ को रैंप पर ही रोक दिया गया और सिक्योरिटी टीम ने तुरंत उसे बैकस्टेज ले जाया. इसके बाद स्टाइनर अकेले रिंग में चढ़े और दर्शकों की ओर देखकर अपनी मशहूर पोज़ दी. उस रात सोशल मीडिया और रेसलिंग फोरम्स पर सिर्फ एक ही चर्चा थी. “क्या WWE हद से आगे निकल गया?” हालांकि, बाघ काफी काबू में था और किसी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. 

MORE NEWS

क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स तनाव से राहत चाहिए? रोजाना शांति पाने के लिए अपनाएं ये आसान आदतें