27
WWE की दुनिया में कई ऐसे रेसलर आए हैं, जिन्होंने अपनी अजीबोगरीब हरकतों और डरावने किरदारों से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. लेकिन अगर बात सबसे डरावने और अजीब शौक रखने वाले रेसलर की हो, तो द बूगीमैन (The Boogeyman) का नाम सबसे ऊपर आता है. यह वही रेसलर था, जो रिंग में आते ही विरोधियों ही नहीं, बल्कि दर्शकों को भी दहशत में डाल देता था.
द बूगीमैन का असली नाम मार्टी राइट (Marty Wright) है. WWE में उनकी एंट्री किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं होती थी. चेहरे पर डरावना पेंट, सिर पर घड़ी, अजीब आवाजें और बैकग्राउंड में डरावना म्यूजिक होता था. लेकिन उनकी एक चीज जो लोगों के बीच सबसे अधिक चर्चा में थी वह हैं मैच के दौरान और एंट्री में जिंदा कीड़े (Worms) निकालकर उन्हें चबाना. कई बार वह कीड़े अपने मुंह में डालकर विरोधी के चेहरे पर थूक देता था, जिससे सामने वाला रेसलर डर के मारे कांप उठता था.
रिंग में फेल रहते थे बूगीमैन
यह सब स्क्रिप्ट का हिस्सा था, लेकिन फिर भी यह दृश्य इतने असली लगते थे कि दर्शक भी हैरान रह जाते थे. बच्चों के लिए वह एक डरावना सपना था, जबकि कुछ फैंस के लिए यही उसकी सबसे बड़ी खासियत बन गई. हालांकि द बूगीमैन को टेक्निकल रेसलर नहीं माना जाता, लेकिन उनका पावर और माइंड गेम काफी मजबूत था. वह अपने विरोधियों को डर के जरिए कमजोर कर देता था. हालांकि, ज्यादातर मैचों में उन्हें हार मिली थी.
HE’S THE BOOGEYMAN AND HE’S COMIN’ TO GET YA!#WWERaw@realboogey pic.twitter.com/93UiQ5fzwJ
— WWE (@WWE) January 5, 2021
करियर नहीं चला लंबा
उन्होंने WWE में कई बड़े नामों के साथ फ्यूड की, जिनमें बुक्कर टी, जॉन “ब्रैडशॉ” लेफील्ड (JBL) और द मिज़ जैसे रेसलर शामिल हैं. द बूगीमैन का WWE करियर बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन उनका किरदार इतना यूनिक था कि आज भी उन्हें याद किया जाता है. वे समय-समय पर Royal Rumble और स्पेशल अपीयरेंस में नजर आते रहे हैं. करियर नहीं चला लंबा.