द बूगीमैन का असली नाम मार्टी राइट (Marty Wright) है. WWE में उनकी एंट्री किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं होती थी. चेहरे पर डरावना पेंट, सिर पर घड़ी, अजीब आवाजें और बैकग्राउंड में डरावना म्यूजिक होता था. लेकिन उनकी एक चीज जो लोगों के बीच सबसे अधिक चर्चा में थी वह हैं मैच के दौरान और एंट्री में जिंदा कीड़े (Worms) निकालकर उन्हें चबाना. कई बार वह कीड़े अपने मुंह में डालकर विरोधी के चेहरे पर थूक देता था, जिससे सामने वाला रेसलर डर के मारे कांप उठता था.
रिंग में फेल रहते थे बूगीमैन
HE’S THE BOOGEYMAN AND HE’S COMIN’ TO GET YA!#WWERaw@realboogey pic.twitter.com/93UiQ5fzwJ
— WWE (@WWE) January 5, 2021