Yashasvi Jaiswal Century IN SMAT: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उप-कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म एक चिंता का विषय बनी हुई है. वह टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. इसी बीच भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते हुए हरियाणा का खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया है. यशस्वी ने पहले सिर्फ 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
जायसवाल ने 50 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. अपनी इस तेज तर्रार पारी के दौरान जायसवाल ने 17 बाउंड्री लगाई, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 के नॉकआउट मुकाबले में जायसवाल ने शतक लगातार अकेले के दम पर मुंबई की टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ यशस्वी ने टीम इंडिया की टी20 टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश की.
जायसवाल ने सरफराज के साथ की बड़ी साझेदारी
SMAT के सुपर लीग स्टेज में हरियाणा और मुंबई के बीच रविवार को मुकाबला हुआ. इस मैच में हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए. इसके बाद मुंबई की टीम टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अजिंक्य रहाणे के साथ जोरदार शुरुआत की. रहाणे ने 10 गेंदों पर 21 रनों की तेज पारी खेली, जिसके बाद वे आउट हो गए. इसके बाद सरफराज खान ने जायसवाल के साथ मिलकर हरियाणा के गेंदबाजों की खूब पिटाई की.
सरफराज खान ने 17 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद यशस्वी ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. सरफराज खान 25 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में ही 88 रनों की साझेदारी की.
शुभमन गिल के लिए खतरे की घंटी
यशस्वी जायसवाल ने घरेलू टूर्नामेंट में शतक लगाकर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को परेशानी में डाल दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन से गुजर रहे हैं. इसके चलते भारतीय टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया की मैनेजमेंट शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में फिट करने में जुटा हुआ है, जबकि टीम को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जायसवाल जैसे बल्लेबाजों की जरूरत है. ऐसे में माना जा रहा है कि यशस्वी ने शुभमन गिल के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
आखिरी वनडे में जायसवाल ने लगाया शतक
हाल ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली गई. इस सीरीज से पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनकी जगह जायसवाल को टीम इंडिया में मौका मिला था. यशस्वी ने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. उस मैच में जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था. इसके बाद से ही उनकी टी20 टीम में वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं.