Mumbai: भारतीय क्रिकेट टीम के यंग ओपनर यशस्वी जायसवाल अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक सीनियर अधिकारी ने रविवार को इस खबर को कन्फर्म किया. जायसवाल हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में शानदार सेंचुरी बनाकर लौटे हैं.
MCA अधिकारी ने Cricbuzz को बताया कि उन्होंने SMAT कैंपेन के लिए खुद को मौजूद बताया है.’ यह खबर मुंबई के फैंस के लिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि जायसवाल के होने से टीम और मजबूत होगी. शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई अभी लखनऊ में है और एलीट ग्रुप A में टॉप पर है. टीम का आखिरी लीग मैच 8 दिसंबर को ओडिशा के खिलाफ है. जायसवाल पिछली बार इंटरनेशनल कमिटमेंट्स की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने अब तक 28 T20 मैचों में 27 की एवरेज और 136.42 के स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए हैं.
ये है शेड्यूल
यह टूर्नामेंट जायसवाल के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि इंडियन सिलेक्शन कमिटी ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ आने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज से आराम दिया है. टूर्नामेंट का अगला स्टेज, सुपर लीग, 12, 14 और 16 दिसंबर को पुणे में खेला जाएगा, जिसमें हर एलीट ग्रुप की टॉप दो टीमें खेलेंगी. फाइनल 18 दिसंबर को होगा. जायसवाल की वापसी उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए अहम है. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में नाबाद 116 रन बनाए, जिससे भारत ने सीरीज 2-1 से जीती.
रोहित शर्मा पर डाउट
हालांकि, रोहित शर्मा के SMAT में हिस्सा लेने को लेकर अभी भी पक्का नहीं है. पहले ऐसी खबरें थीं कि वह खेल सकते हैं, लेकिन MCA रविवार सुबह तक इस मामले पर किसी भी पक्की जानकारी का इंतजार कर रहा था. जायसवाल के टीम में शामिल होने से मुंबई टीम मजबूत होगी और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.