होम / Weightlifting: खेल मंत्री ने एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का किया शुभारंभ, देश में पहली बार आयोजित हो रहा है चैंपियनशिप

Weightlifting: खेल मंत्री ने एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का किया शुभारंभ, देश में पहली बार आयोजित हो रहा है चैंपियनशिप

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : July 28, 2023, 4:25 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),Youth Weightlifting Championship:खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार (27 जुलाई) को एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। बता दे एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन देश में पहली बार किया जा रहा है। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से शुरू हो रही यह चैंपियनशिप पांच अगस्त तक आयोजित होगी। जिसमें भारत की 30 सदस्यीय टीम शिरकत करेगी। अनुराग ठाकुर ने इस दौरान भारतीय टीम में शामिल वेटलिफ्टरों का उत्साहवर्धन किया। टीम में ज्यादातर वेटलिफ्टर खेलो इंडिया स्कीम से शामिल हुए हैं।

 

200 वेटलिफ्टर करेंगे शिरकत 

अनुराग ठाकुर ने भारत की ओर से इस चैंपियनशिप की मेजबानी पर खुशी जताई, जिसमें 15 से अधिक देशों के तकरीबन 200 वेटलिफ्टर शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि इतने कम समय के अंतराल में भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने इतनी प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के आयोजन को संभव कर दिखाया।

मीराबाई चानू और करणम मल्लेश्वरी की सराहना की 

खेल मंत्री ने ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और कांस्य पदक विजेता करणम मल्लेश्वरी की युवाओं का मार्गदर्शन बनने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि मार्टिना देवी, जूनियर विश्व चैंपियन हर्षदा गरुड़ और एल धनुष खेलो इंडिया में परचम लहराकर भारतीय टीम में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें-IND vs WI:भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से दी मात, जीत के साथ सीरीज में भारत 1-0 से आगे

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT