संबंधित खबरें
होबार्ट हरिकेंस बना BBL 2025 चैंपियन? प्राइज मनी कर देगी हैरान, जाने IPL की तुलना में कितना बरसता है पैसा?
38वें राष्ट्रीय खेलों में बीच हैंडबॉल लीग का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत
राष्ट्रीय खेल 2025: ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में महाराष्ट्र ने रचा इतिहास
जहां दिन-रात मची रहती है आतंक की दहशत, उस देश का खिलाड़ी बना 'ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
ICC अवार्ड्स में सबसे आगे निकला भारत का यह गेंदबाज, 6 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए "38NGUK" मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाइव – खेलों की नई डिजिटल क्रांति!
भारतीय क्रिकेट को कई ऐसे दिग्गज मिले हैं जिन्होंने ना सिर्फ देश में बल्की विदेश में भी नाम कमाया है। आज हम एक ऐसे सख्स की बात करने जा रहे हैं जो अभी भारतीय टीम का हिस्सा तो नहीं है लेकिन आज भी उनके खेल को याद किया जाता है। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की बता दें युवराज सिंह के नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है। युवराज ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली हैं। लेकिन युवराज की एक ऐसी पारी अपने करियर में एक ऐसी पारी खेली हैं जिसे भुल जाना नामुमकिनहै।
टी20 विश्वकप 2007 में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ आज ही के दिन स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे। युवी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इस पारी को आज भी फैंस याद करके रोमांचित हो जाते हैं।
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣
Happy birthday @YUVSTRONG12! 🎂 pic.twitter.com/0ZFS3EBHnw
— ICC (@ICC) December 12, 2019
टी20 विश्वकप 2007 के एक ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए। इस दौरान युवराज सिंह ने महज 16 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। युवी ने इस दौरान 7 छक्के और 3 चौके लगाए। खास बात यह रही कि उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ डाले। भारतीय पारी के दौरान 19वां ओवर ब्रॉड ने किया। युवी ने पहली गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़े। इस तरह इस ओवर में छह छक्कों से 36 रन मिले।
Couldn’t have found a better partner to watch this together with after 15 years 👶 🏏 #15YearsOfSixSixes #ThisDayThatYear #Throwback #MotivationalMonday #GetUpAndDoItAgain #SixSixes #OnThisDay pic.twitter.com/jlU3RR0TmQ
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 19, 2022
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन विक्रम सोलंकी ने बनाए। कप्तान पॉल कॉलिंगवुड 20 गेंदों में 28 रन ही बना सके। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए इरफान पठान ने 3 विकेट झटके। जबकि आरपी सिंह ने 2 विकेट लिए। हरभजन सिंह को एक सफलता मिली। टीम इंडिया इस मैच में 18 रनों से जीत गई।
ये भी पढ़ें – IND vs AUS 2022 1st T20: BCCI ने सीरीज से पहले ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें की शेयर, मैदान पर पसीना बहाते दिखें ये खिलाड़ी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.