Live
Search
Home > खेल > युवराज सिंह ने ढूंढ निकाला भारत का अगला सुपरस्टार? अभिषेक शर्मा के मेंटर अब वैभव सूर्यवंशी की इस खूबी पर हुए फिदा! पढ़िए उन्होंने क्या कहा?

युवराज सिंह ने ढूंढ निकाला भारत का अगला सुपरस्टार? अभिषेक शर्मा के मेंटर अब वैभव सूर्यवंशी की इस खूबी पर हुए फिदा! पढ़िए उन्होंने क्या कहा?

Under 19 World Cup: अभिषेक शर्मा के गुरु युवराज सिंह ने वैभव सूर्यवंशी को बताया टीम इंडिया का भविष्य! जानें युवी ने इस निडर बल्लेबाज के बारे में क्या बड़ी बात कही?

Written By: Shivani Singh
Last Updated: January 27, 2026 18:24:32 IST

Mobile Ads 1x1

क्या हमें मिल गया है भारतीय क्रिकेट का अगला युवराज सिंह? टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के मार्गदर्शक और गुरु ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह ने अब वैभव सूर्यवंशी पर की जमकर तारीफ़ करते हुए एक बड़ी भविष्यवाणी की है, जिसके बाद पुरे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. आखिर वैभव में ऐसा क्या खास है जो युवी उनके मुरीद हो गए?

वैभव निडर होकर बैटिंग करता है

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बैटिंग से क्रिकेट की दुनिया को प्रभावित किया है, और अब युवराज सिंह ने वैभव के बारे में अपनी राय देते हुए कहा है कि यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य है. ICC से बात करते हुए युवराज ने वैभव के बारे में कहा, “वैभव सबसे अच्छा खिलाड़ी है. वह अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली है. वह बहुत निडर है. वैभव निडर होकर बैटिंग करता है, और जब वह मजबूत टीमों के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे अपनी क्षमता का एहसास होता है.”

युवराज ने आगे कहा, “मुझे उसके बारे में जो बात पसंद है, वह है उसका निडर रवैया, और मैंने उसे नेट में कुछ बहुत अच्छे तेज गेंदबाजों के खिलाफ बैटिंग करते देखा है. वह गेंद को हुक या पुल करने से नहीं डरता, और मुझे भारत के साथ उसके भविष्य में बहुत संभावनाएं दिखती हैं.”

Gautam Gambhir House: मैदान पर ‘गंभीर’ रहने वाले गौतम घर में कैसे रहते हैं? लग्जरी से भरा है उनका आशियाना! पढ़ें उनके 20 करोड़ के ‘सफेद महल’ की इनसाइड स्टोरी

14 की उम्र में लगाई शतकों की झड़ी 

वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने डेब्यू सीज़न में एक शानदार शतक बनाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 टीम के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में शतक लगाए. उन्होंने राइजिंग एशिया कप में भी एक शानदार पारी खेली. अब, अंडर-19 एशिया कप में उनकी 171 रनों की पारी ने सेलेक्टर्स को ध्यान देने पर मजबूर कर दिया है. वह पहले ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ बन गए हैं.

इस युवा खिलाड़ी ने अब तक अंडर-19 टीम के लिए 12 वनडे खेले हैं और दो शतकों सहित 727 रन बनाए हैं. अंडर-19 एशिया कप में उनकी 171 रनों की पारी ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वैभव ने अंडर-19 टेस्ट, वनडे और T20 में शतक बनाए हैं.

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के पास महज 60 दिन…खतरे में तेंदुलकर का 36 साल पुराना साम्राज्य! खौफ में दुनिया के गेंदबाज

MORE NEWS