Yuvraj Singh: युवराज सिंह क्रिकेट की दुनिया का ऐसा नाम, जिससे बॉलर कांपा करते थे. ये खिलाड़ी सिर्फ खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि बाहर भी चर्चाओं में रहा है. युवराज सिंह के अफेयर्स को लेकर भी कई बातें चलती रही हैं. हालांकि अब वो शादीशुदा हैं. हाल ही में इस खिलाड़ी ने अपने रिश्तों को लेकर चली एक अफवाह का जिक्र किया है, जिससे सनसनी मच गई है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
आखिर किस लड़की को युवराज सिंह ने लगाया गले?
हाल ही में युवराज सिंह टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा के यूट्यूब टॉक शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में उनसे बात की. इस दौरान उन्होंने एक बात का जिक्र किया, जब एक लड़की संग मुलाकात से वो चर्चा में आ गए थे. उन्होंने कहा, ‘मेरी एक एजेंट थी, जिसके साथ मैंने कुछ दिन पहले काम करना शुरू किया था. जब मैंने उसे गले लगाया, तो उसे इस तरह से पेश किया कि मैं मैच के दौरान एक लड़की से मिल रहा हूं. हालांकि, जब आप किसी से मिलते हैं, तो आप उसे गले लगाते हैं.’
अफवाहों को बताया आम
आगे बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने स्वीकार किया कि क्रिकेटरों और मशहूर हस्तियों के बीच संबंधों की अफवाहें आम हैं. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है. अगर मीडिया विवादास्पद या नकारात्मक टिप्पणियां नहीं करता है, तो उन्हें लगता है कि लोग नहीं पढ़ेंगे. मुझे लगता है कि सकारात्मकता की तुलना में नकारात्मकता कहीं अधिक है. मुझे लगता है कि सकारात्मक खबरें अधिक होनी चाहिए.’
एक नजर युवराज सिंह के करियर पर
युवराज सिंह ने साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और 2019 में खेल से संन्यास ले लिया था. उन्होंने सभी प्रारूपों में भारत के लिए 398 मैच खेले और 11,000 से अधिक रन बनाए. इस खिलाड़ी को सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है. युवराज सिंह ने साल 2016 में हेजल कीच से शादी कर ली थी और दोनों के दो बच्चे हैं.