Live
Search
Home > क्रिकेट > डेटिंग की अफवाहों के बीच टूटी चहल-महवश की दोस्ती! सोशल मीडिया पर हुए एक-दूसरे से दूर; जानें वजह

डेटिंग की अफवाहों के बीच टूटी चहल-महवश की दोस्ती! सोशल मीडिया पर हुए एक-दूसरे से दूर; जानें वजह

Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके चलते उनकी दोस्ती टूटने की खबरें सामने आ रही हैं.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2026-01-21 19:45:16

Mobile Ads 1x1
Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash: भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं.  बताया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और कंटेंट क्रिएटर आरजे महवश (RJ Mahvash) की दोस्ती टूट गई है. दरअसल, चहल और महवश ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी. कहा जा रहा है कि चहल और महवश के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. बता दें कि बीते लंबे समय से चहल और महवश काफी अच्छे दोस्त हैं. उनकी दोस्ती को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है. इतना ही नहीं, कुछ लोगों का मानना था कि उन दोनों के बीच अफेयर भी चल रहा है. बीते लंबे वक्त से चहल और महवश की दोस्ती को लेकर चर्चा थी. कई लोग तो यह भी मानते थे कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है. हालांकि आरजे महवश ने खुद बताया था कि उन दोनों के बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती का रिश्ता है.

चहल-महवश के बीच बढ़ी दूरियां!

माना जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. दावा है कि इससे पहले ये दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते थे, लेकिन अब उन्होंने अनफॉलो कर दिया है. इसके चलते चर्चा चल रही है कि उन दोनों की दोस्ती में दूरियां आ गई हैं. हालांकि यह नहीं कहा जा सकता है कि चहल और महवश की दोस्ती खत्म हो गई है.

महवश पर लगे थे गंभीर आरोप

युजवेंद्र चहल का पिछले साल धनश्री वर्मा के साथ तलाक हो गया था. इसके बाद से ही चहल और महवश के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. इतना ही नहीं, कई बार आरजे महवश पर आरोप भी लगे कि उनकी वजह से चहल और धनश्री का तलाक हुआ है. चहल और महवश अक्सर पार्टी करते हुए और मैच देखते दिखाई देते थे. बाद में उन दोनों ने खुद बताया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, उससे ज्यादा कुछ नहीं. युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा था, ‘ऐसा पहली बार हुआ था कि मैं पब्लिक में किसी के साथ नजर आया था, इसलिए लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. उसे (आरजे महवश) को घर तोड़ने वाली कहा गया. लोगों ने पूछना जारी रखा कि वह चहल के साथ क्यों है? मुझे बुरा लगता है कि एक दोस्त ने मुझे बुरे वक्त से निकाला और उसे इन सबमें घसीटा जा रहा है.’

धनश्री ने तलाक को लेकर क्या कहा था?

पिछले साल ‘राइज एंड फॉल’ के एक इंटरव्यू के दौरान धनश्री वर्मा ने चहल से तलाक होने को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘भले ही मैंने उन्हें बदलते हुए देखा, फिर भी मैंने उन पर और हमारे रिश्ते पर भरोसा किया. मेरी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि मैं लोगों को बहुत ज्यादा मौके दे देती हूं. लेकिन एक वक्त के बाद मैं थक गई. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और 100 पर्सेंट दिया. मैं हमेशा उनके लिए फिक्र करती रहूंगी, इसकी गारंटी है.’
बाद में इस पर रिएक्शन देते हुए चहल ने कहा, मैं एक खिलाड़ी हूं और मैं धोखा नहीं देता. अगर कोई दो महीने में ही धोखा करता, तो क्या इतना लंबा रिश्ता चलता? मेरे लिए यह चैप्टर खत्म हो चुका है.’ फिलहाल चहल और धनश्री अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.

MORE NEWS

Post: डेटिंग की अफवाहों के बीच टूटी चहल-महवश की दोस्ती! सोशल मीडिया पर हुए एक-दूसरे से दूर; जानें वजह