Yuzvendra Chahal New Luxury Car: भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से दूर चल रहे युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी चर्चा की वजह तलाक या गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि नई लग्जरी कार है. युजवेंद्र चहल ने नई BMW Z4 कार खरीदी है. हालांकि किसी स्टार क्रिकेटर के लिए लग्जरी कार खरीदना कोई बड़ी बात नहीं होती है, लेकिन यह कार चहल के लिए काफी खास है. पिछले काफी समय से युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ ठीक नहीं चल रही थी. चहल की उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक भी हो चुका है. ऐसे में वह अपने माता-पिता के साथ नई कार खरीदने के लिए पहुंचे.
कार खरीदने के बाद चहल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की और ऐसा कैप्शन लिखा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. युजवेंद्र चहल ने कार की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, मैं अपनी नई कार उन दो लोगों के साथ घर लेकर आया जिन्होंने मेरे हर सपने को सच कर दिखाया. अपने माता-पिता को इस खास पल का गवाह बनते और इसका आनंद लेते देखना ही रियल लग्जरी है.’
चहल के कार कीमत जान होंगे हैरान
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने BMW Z4 कार खरीदी है, जिसकी कीमत जो लगभग 88 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) बताई जा रही है. यह एक प्रीमियम स्पोर्ट्स लग्जरी कार है, जो अपने स्लीक डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. BMW Z4 कार में 2998 सीसी इंजन के साथ 335 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क के साथ आती है. इसके अलावा इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और रियर व्हील्स पावर भी है. ये एक टू सीटर कार है, जिसका टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक है. यह सॉफ्ट टॉप कन्वर्टिबल भी है, जिससे कार की छत भी हट सकती है. यह कार सिर्फ 5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.
Brought my new car home with the two people who made every dream possible. Watching my parents witness and relish this milestone is the real luxury. ❤️🫂🧿 pic.twitter.com/UL1ZOvmH97
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) December 22, 2025
हाल में बीमार हुए थे चहल
हाल ही में युजवेंद्र चहल बीमार भी हो गए थे. उन्हें डेंगू और चिकुनगुनिया हुआ था, जिसकी वजह से वह डोमेस्टिक क्रिकेट से भी दूर रहे हैं. चहल ने आखिरी बार 30 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से गुजरात के खिलाफ खेला था. इसके बाद बीमार होने के चलते वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे.
चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चहल के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने 72 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 69 पारियों में चहल ने 6 से कम की इकॉनमी से 121 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 80 मैच खेले हैं, जिसमें 96 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.19 का रहा है. वहीं, IPL में चहल ने 174 मैचों में 221 विकेट चटकाए हैं. चहल ने 24 जनवरी 2023 के बाद वनडे इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं. इसी तरह 13 अगस्त 2023 के बाद उन्होंने कोई टी20 इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेला है.