होम / खेल / भारतीय टीम में खिलाड़ी के अलावा, बड़े सरकारी अफसर हैं युजवेंद्र चहल, हर महीना उठाते हैं इतनी इनकम?

भारतीय टीम में खिलाड़ी के अलावा, बड़े सरकारी अफसर हैं युजवेंद्र चहल, हर महीना उठाते हैं इतनी इनकम?

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 8, 2025, 2:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

भारतीय टीम में खिलाड़ी के अलावा, बड़े सरकारी अफसर हैं युजवेंद्र चहल, हर महीना उठाते हैं इतनी इनकम?

Income Tax Officer Yuzvendra Chahal

India News (इंडिया न्यूज), Income Tax Officer Yuzvendra Chahal : भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को लेकर जो खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं उन्होंने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। इन खबरों के मुताबिक दोनों का तलाक हो सकता है। जग जाहीर है कि धनश्री और चहल के बीच काफी समय से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। अब यह झगड़ा अपने चरम पर पहुंच गया है। चहल ने इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ सारी तस्वीरें हटा दी हैं। जहां एक तरफ धनश्री दातों की डॉक्टर हैं तो वहीं चहल भी आयकर अधिकारी हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद 2018 में युजवेंद्र चहल को आयकर अधिकारी नियुक्त किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग में खेल कोटे के तहत अपने मौजूदा ग्रेड के अनुसार, युजवेंद्र चहल 44900 रुपये से 142400 रुपये प्रति माह कमाते हैं।

चोटिल हुए खिलाड़ी तो मैदान में उतरा कोच, आग उगलते बल्ले से मचा दी तबाही, फटी रह गईं सबकी आंखें

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है दावा

दरअसल हाल ही में धनश्री और चहल को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट देखने को मिले। दावा किया जा रहा है कि दोनों का तलाक हो रहा है। चहल क्रिकेट से काफी पैसा कमाते हैं। इसके साथ ही वह विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं। धनश्री एक प्रोफेशनल डांसर हैं। वह कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। धनश्री अच्छी खासी कमाई भी कर लेती हैं। अब दोनों के बीच तलाक की खबरें आ रही हैं। अगर दोनों के बीच तलाक होता है तो धनश्री संपत्ति में हिस्सा मांग सकती है।

वैसे तो तलाक के मामलों में सब कुछ कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है। यहां पर चहल और धनश्री दोनों की थी आर्थिक स्थिती अच्छी है। फिलहाल अभी तक दोनों में से किसी ने भी तलाक को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।

युजवेंद्र चहल की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये है। वहीं आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। चहल ने 160 आईपीएल मैचों में 205 विकेट लिए हैं। तो वहीं भारत के लिए 200 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं। लेग स्पिनर के नाम वनडे में 121 विकेट और टी20 क्रिकेट में 96 विकेट दर्ज हैं।

फंस गया Pakistan! बीच मैच में कर दी ऐसी हरकत, ICC ने ठोक दिया जुर्माना

Tags:

Income Tax Officer Yuzvendra Chahal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT