होम / खेल / गौतम गंभीर को रिप्लेस करेंगे यह दिग्गज खिलाड़ी, IPL में जमाएंगे अपना रंग

गौतम गंभीर को रिप्लेस करेंगे यह दिग्गज खिलाड़ी, IPL में जमाएंगे अपना रंग

BY: Heena Khan • LAST UPDATED : August 20, 2024, 11:16 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

गौतम गंभीर को रिप्लेस करेंगे यह दिग्गज खिलाड़ी, IPL में जमाएंगे अपना रंग

gautam gambhir

India News (इंडिया न्यूज),Gautam Gambhir-IPL 2025:IPL 2025 को शुरू होने में अब कुछ वक़्त बाकी है है । आपको बता दें, इस बार IPL 2025 से पहले 2024 के आखिरी महीने में मेगा ऑक्शन का आयोजन भी होना बाकि है| जिसके चलते क्रिकेट के फैंस में अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है । इन सबके चलते IPL में जो सस्पेंस बना था वो खुल चुका है।

दरअसल, खबर आ रही है कि जहीर खान को लखनऊ सुपर जायंट्स का नया मेंटर बनाया जा सकता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटर के पद पर गौतम गंभीर थे ।इस पद पर रहते हुए गौतम गभीर ने काफी लोगों का दिल जीता । अब तक गंभीर के बाद लखनऊ की फ्रेंचाइजी में कोई नया मेंटर नहीं आया| हालांकि अब बात चल रही है की गौतम गंभीर का पद जहीर खान को मिल सकता है ।

  • लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटर के साथ बॉलिंग कोच की भी कमी
  • IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स पर बड़ी ज़िम्मेदारी

WTC टेबल में टीम इंडिया पहुंची टॉप पर वहीं पाकिस्तान की हालत हुई खस्ता जानिए सभी नौ टीमों का क्या है हाल ।

लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटर के साथ बॉलिंग कोच की भी कमी

टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल के टीम का साथ छोड़ने से लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटर के अलावा बॉलिंग कोच की भी कमी हो चुकी है| मोर्केल अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं| ऐसे में जहीर खान मेंटर के पद पर और भी अधिक फिट दिखाई देते हैं, क्योंकि जहीर टीम के गेंदबाजों को भी ट्रैक कर सकते हैं। हालांकि अभी इस बात को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स या फिर जहीर खान की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । सूत्रों के मुताबिक जहीर खान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गुप्त बातचीत चल रही है| अब देखना ये है कि क्या जहीर खान गौतम गंभीर का पद संभाल पाएंगे या नहीं ।

Babar Azam से छिन सकती है कप्तानी! पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स पर बड़ी ज़िम्मेदारी

दरअसल, IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स पर बड़ी ज़िम्मेदारी है , लखनऊ सुपर जाएंट्स को दो बड़े रिक्त स्थानों को भरना होगा । जिसमे मेंटर और एक गेंदबाजी कोच का पद शामी है | टीम को एहडोणो रिक्त स्थान जल्द होंगे, क्योंकि साउथ अफ्रीकी दिग्गज मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। सुतरीन के मुताबिक जहीर खान और एलएसजी के बीच बातचीत जारी है। जहीर खान दोहरी भूमिका मे लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ जुड़ सकते हैं। आईपीएल के सूत्रों का कहना है कि जहीर को गंभीर वाली भूमिका के लिए विचार किया जा रहा है और वह एलएसजी के गेंदबाजों को भी अपनी विशेषज्ञता प्रदान कर सकते हैं।

करोड़ों में खेलती हैं Virat Kohli की बहन भावना, रक्षाबंधन पर जानें करती हैं क्या काम?

Tags:

BJP MP Gautam GambhircricketIndia newsindia news latestipl 2025lsgLucknow Super Giantszaheer khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT