Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan: ध्वजारोहण से पहले रोड शो करेंगे PM Modi, 5 हजार महिलाएं करेंगी धूमधाम से स्वागत

Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan: ध्वजारोहण से पहले रोड शो करेंगे PM Modi, 5 हजार महिलाएं करेंगी धूमधाम से स्वागत

Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड़ शो करने वाले हैं. इस दौरान 5 हजार से अधिक महिलाएं उनका स्वागत करेंगी.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: November 25, 2025 07:38:00 IST

Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 नवंबर को राम मंदिर (Ram Mandir) में ध्वजारोहण समारोह के लिए अयोध्या (Ayodhya) आएंगे. यह दिन सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार राम विवाह के पारंपरिक उत्सव का प्रतीक है. 

पीएम मोदी करेंगे भव्य रोड़ शो

रामलला की नगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक पल की गवाह बनने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि के शिखर पर भगवा ध्वज फराएंगे. पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इसके बाद वह वहां से राम मंदिर तक करीब 1 किलोमीटर का भव्य रोड शो करेंगे.

भव्य और शानदार होगा रोड़ शो

रोड शो को यादगार और भव्य बनाने के लिए रामपथ को आठ जोन में बांट दिया गया है. करीब 5 हजार महिलाएं पारंपरिक परिधान में पीएम मोदी का धूमधाम से स्वागत करने वाली हैं. रोड़ शो को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 

मंदिर में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारी में, राम मंदिर प्रशासन ने अधिकारियों, अतिथियों और सुरक्षाकर्मियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. ये दिशानिर्देश दर्शन के समय और प्रवेश पर भी प्रभाव डालते हैं. ट्रस्ट ने दिन का पहला भाग इस आयोजन के लिए आरक्षित रखा है और आम लोगों के प्रवेश पर दोपहर तक प्रतिबंध लगा दिया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?