Live
Search
Home > राज्य > बिहार > ‘पीता हूं गम भुलाने को…’ अश्लील डांस का मजा लेते दिखे अपर थानाध्यक्ष, सालमारी के रंगीन दरोगा का वीडियो वायरल

‘पीता हूं गम भुलाने को…’ अश्लील डांस का मजा लेते दिखे अपर थानाध्यक्ष, सालमारी के रंगीन दरोगा का वीडियो वायरल

Bihar Police Viral Video: बिहार के कटिहार जिले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मंच पर बैठकर अपर थानाध्यक्ष अश्लील डांस का मजा ले रहे हैं. जिसके बाद लोगों द्वारा इसपर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: 2026-01-26 22:37:53

Mobile Ads 1x1

Katihar Police Viral Video: एक तरफ आज पूरे देश में देश का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के कटिहार जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसको सुनने के बाद आपकी आंखें शर्म से झुक जाएंगी. दरअसल पूरा मामला ये है कि कटिहार के सालमारी थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मंच पर रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें एक लड़की अश्लील डांस कर रही है और अपर थानाध्यक्ष (SI) निप्पू कुमार कोने में कुर्सी लगाकर इसका मजा ले रहे थे. वो भी सफेद वर्दी में. 

सामने आए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि अपर थानाध्यक्ष आंखें चुराकर कैसे अश्लील डांस का आनंद ले रहे हैं.

डांसर के अश्लील मूव्स पर दर्शक भी ले रहे मजे (The audience is also enjoying the dancer’s provocative moves)

सामने आए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दर्शक भी जमकर इस अश्लील डांस का आनंद ले रहे है. लड़की की लचकाती कमर को देखकर अपर थानाध्यक्ष फूले नहीं समा रहे हैं. अब सवाल उठता है कि जिनके कंधे के ऊपर पूरे थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी हो वो अपनी जिम्मेदारी को भूलकर कैसे अश्लील डांस का मजा ले सकते हैं. हालांकि ये वीडियो कब की है? इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

बिहार की 6 बेटियों ने रचा इतिहास; गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखा महिला बस ड्राइवर का दम! पढ़ें इनकी संघर्ष भरी कहानी



अब तक नहीं हुई कार्रवाई (No action has been taken so far)

वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र के सम्मानित लोगों की नजरें अब कटिहार के एसपी शिखर चौधरी पर टिकी हुई है. आखिर वो इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं. इस पूरे मामले की जानकारी कटिहार एसपी शिखर चौधरी तक पहुंची है या नहीं इसकी भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

‘पीती हूं गम भुलाने को…’  गाने पर हो रहा डांस (Dancing is taking place to the song ‘I drink to forget my sorrows…’)

वीडियो में कौन सा गाना बज रहा है क्या आप इसको गेस कर सकते हैं. सामने आए इस वीडियो में ‘पीती हूं गम भुलाने को…’ गाना बज रहा है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार में शराबबंदी है. ऐसे में इस तरह का गाना प्रशासन की मौजूदगी में बजना भी एक सवालिया निशान खड़े कर रहा है. बहरहाल इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है. ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

लाठी-डंडों से लैश हमलावरों ने भारत प्लस ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन पर किया हमला, मामला दर्ज

MORE NEWS