Live
Search
Home > राज्य > बिहार > 9 राज्य और 4189 किमी का सफर! जानिए देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन का पूरा रू

9 राज्य और 4189 किमी का सफर! जानिए देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन का पूरा रू

Longest Distance Train in India: क्या आपको पता है कि देश की सबसे लंबी दूरी तक चलने वाली ट्रेन कौन सी है? अगर नहीं तो आइये पहले इससे जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में जानते हैं. यह ट्रेन 9 राज्यों से होती हुई 4000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है. इस दौरान यह 59 स्टेशनों पर रुकती है. अगर अब भी नहीं समझ पाए तो यह रिपोर्ट पढ़िये और जानिए कि आखिर देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन कौन सी है, कहां से चलकर कहां तक जाती है और कौन-कौन से स्टेशनों से होकर गुजरती है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 7, 2025 09:13:48 IST

Longest Distance Train in India: यह ट्रेन जो देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है, असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु सहित 9 राज्यों से गुज़रती है. 19 कोच वाली यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कुल 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसे अपनी पूरी यात्रा पूरी करने में 75 घंटे लगते है. इस ट्रेन की घोषणा 2011-12 के रेलवे बजट में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर की गई थी. इस ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस रखा गया था.

असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक चलने वाली विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है. असम के डिब्रूगढ़ से शुरू होकर, यह ट्रेन उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिण भारत में कन्याकुमारी से जोड़ती है. अपनी यात्रा के दौरान, यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर रुकती है. आधिकारिक IRCTC वेबसाइट के अनुसार विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है.

यह ट्रेन हफ्ते में दो बार चलती 

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15905/15906 है. यह हफ्ते में दो बार (मंगलवार और शनिवार) चलती है. इसमें 19 कोच हैं: 3 AC कोच, 6 जनरल कोच और 9 स्लीपर क्लास कोच है. ट्रेन में एक पैंट्री कार भी है. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से शाम 7:25 बजे निकलती है और लगभग 74.35 घंटे बाद रात 10:00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है.

यह बिहार से भी गुज़रती है

विवेक एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान 59 स्टेशनों पर रुकती है. इसके रूट में डिब्रूगढ़, न्यू तिनसुकिया जंक्शन, नाहरकटिया, सिमलुगुड़ी जंक्शन, मारियानी जंक्शन, फुरकटिंग जंक्शन, दीमापुर, दीफू, लुमडिंग जंक्शन, होजाई, जागीरोड, गुवाहाटी, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, माथाभंगा, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज (बिहार), मालदा टाउन, रामपुर हाट, बर्धमान जंक्शन, डानकुनी और खड़गपुर जंक्शन शामिल हैं, जिसके बाद यह ओडिशा में प्रवेश करती है.

यात्रा में 75 घंटे लगते है

 वहां से ट्रेन ओडिशा के बालासोर, फिर भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम जंक्शन, विशाखापत्तनम, दुव्वाडा, समालकोट जंक्शन, राजमुंदरी, एलुरु, विजयवाड़ा जंक्शन, ओंगोल, नेल्लोर, रेनिगुंटा जंक्शन, काटपाडी जंक्शन, सलेम जंक्शन, इरोड जंक्शन, तिरुपुर, कोयंबटूर जंक्शन, पलक्कड़ जंक्शन, से होकर गुजरती है। त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चेंगन्नूर, कोल्लम जंक्शन, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, नागरकोइल जंक्शन और अंत में कन्याकुमारी पहुंचती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?