323
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Assembly) जल्द ही होने वाले है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिन के लिए बिहार दौरे पर है. इस दौरान वे अलग- अलग जिलों में बैठकें कर रहे है और नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति समझा रहे है. इस दौरान उन्होंने ट्रिपल M का नया फार्मूला भी अपनाया है. शाह ने संदेश दिया हैं कि इस बार जीत का लक्ष्य 225 सीटों का है और इसके हर उम्मीदवारों को मेहनत करनी होगी.
क्या है शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला?
शुक्रवार को पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में अमित शाह ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और कई वरीय नेता मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कौन क्या है, यह भूल जाइए. चुनाव को एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह लड़िए. केवल NDA की जीत को प्राथमिकता दीजिए. यही नहीं, शाह ने “ट्रिपल M” यानी महिला, मोदी और मंदिर को जीत का नया मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार का केंद्र होती हैं और उनसे जुड़ना भाजपा के लिए निर्णायक होगा. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के बाद तैयार लिस्ट अमित शाह को सौंप दी गई है.
शुक्रवार को ही शाह ने चंपारण और सारण क्षेत्र के 350 नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. यह कार्यक्रम बेतिया स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ. इस बैठक में शाह ने क्षेत्रीय रणनीति पर चर्चा की और नेताओं से बूथ-स्तर तक सक्रिय होने का आह्वान किया.
समस्तीपुर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन
शनिवार को अमित शाह का कार्यक्रम समस्तीपुर के सरायरंजन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्धारित है. यहां वे मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय, खगड़िया समेत आठ जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. स्थानीय जिला अध्यक्ष शशिधर झा ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी. बैठक कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी जहां केवल डेलिगेट्स को अनुमति दी गई है. शाह का हेलिकॉप्टर नरघोगी में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरेगा. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
सीमांचल और अंग प्रदेश पर फोकस
समस्तीपुर की बैठक के बाद शाह अररिया रवाना होंगे. यहां वे कोसी-सीमांचल और अंग प्रदेश के दस जिलों की भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे. करीब दो घंटे तक चलने वाली इस बैठक में 49 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. शाह यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और क्षेत्र की चुनौतियों व संभावनाओं पर चर्चा करेंगे.