156
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में एक बार फिर लोकतंत्र का महापर्व सजने जा रहा है. राज्य की सियासत में हलचल तेज है क्योंकि आज निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के साथ ही सूबे में राजनीतिक दलों के बीच चुनावी जंग का औपचारिक आगाज हो जाएगा. बिहार में चुनाव 6 नंवबर और 11 नवंबर को होगा चुनाव. नतीजे 14 नंवबर को आएंगे.
बिहार में कुल 243 विधानसभा क्षेत्र
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में कुल 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 38 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 7.42 करोड़ है, जिसमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. लगभग 4 लाख वरिष्ठ नागरिक और लगभग 14,000 मतदाता 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं.
नामांकन प्रक्रिया पर दिया बड़ा बयान
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि अगर किसी का नाम छूट गया है तो उसे नामांकन प्रक्रिया से दस दिन पहले तक जोड़ा जा सकता है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा और आगे कोई नाम नहीं जोड़ा जाएगा. हाल ही में तीनों आयुक्तों समेत चुनाव आयोग की पूरी टीम ने बिहार का दौरा किया था. दौरे के दौरान सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया कि आज हम बिहार के सभी मतदाताओं और राजनीतिक दलों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे.
14 लाख युवा पहली बार करेंगे मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में लगभग 7.43 करोड़ मतदाता हैं और लगभग 14 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे. मतदान केंद्र भूतल पर होंगे. प्रत्येक केंद्र पर 1,200 मतदाताओं का लक्ष्य है. बिहार में 40 आरक्षित सीटें हैं. SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को वितरित कर दी गई है. नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी.
2020 में हुई थे 3 चरणों में चुनाव
2020 में जब बिहार ने कोविड-19 महामारी की छाया में तीन चरणों में मतदान किया था, तब भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति गहरी निष्ठा दिखाई थी। उस कठिन समय के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा जिसमें बिहार बिना किसी बड़ी आपदा या प्रतिबंध के पूरी तरह सामान्य माहौल में वोट डालेगा.