Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Election 2025:  ‘जन सुराज को अगर 150 सीट से कम मिली तो होगी मेरी हार’- Prashant Kishore का बड़ा बयान आया सामने

Bihar Election 2025:  ‘जन सुराज को अगर 150 सीट से कम मिली तो होगी मेरी हार’- Prashant Kishore का बड़ा बयान आया सामने

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने साफ तौर पर चुनाव न लड़ने का एलान किया है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-15 10:28:46

Prashant Kishore on Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. जिसमें जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह बिहार चुनाव में बतौर उम्मीदवार के तौर पर नहीं लड़ेगें. उनका यह बयान तब सामने आया है जब उनके चुनाव लड़ने की अटकले काफी तेज थी. 

क्या कहा प्रशांत किशोर ने?  (Prashant Kishore Statement)

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने PTI से बातचीत में यह बात स्पष्ट की. PTI को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अगर जन सुराज 150 सीटें नहीं जीत पाता है, तो वह इसे अपनी व्यक्तिगत हार मानेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि नहीं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. पार्टी जो भी तय करेगी, मैं वही करूंगा. पार्टी के व्यापक हित के लिए अब तक जो संगठनात्मक कार्य करता रहा हूं, उसे जारी रखूंगा.  उन्होंने आगे कहा कि अगर जन सुराज 150 से कम सीटें जीतता है, तो यह मेरी हार होगी. और अगर इससे ज़्यादा सीटें जीतता है, तो यह बिहार की जनता की जीत होगी.

RJD पार्टी और लालू किया कटाक्ष Prashant Kishore Slams RJD and Lalu Yadav

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prashad Yadav) और राजद (RJD) पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के इतने आरोप और चार्जशीट हैं कि लोग अब उन्हें पढ़ते भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राजद और लालू परिवार ने इतने घोटाले किए हैं, इतने मामले लंबित हैं कि लोग अब उन्हें खबर ही नहीं मानते. इसलिए बिहार को एक नई राजनीति की ज़रूरत है. उन्होंने आगे कहा कि कि उनका लक्ष्य सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि बिहार को एक नई दिशा देना है. उन्होंने कहा कि जन सुराज एक ऐसा आंदोलन है जो राजनीति में स्वच्छ छवि, जवाबदेही और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण लाने के लिए काम कर रहा है. हमारा उद्देश्य चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार को बेहतर बनाना है. अगर जनता हमें मौका देगी, तो हम राज्य में ईमानदार शासन की एक नई मिसाल कायम करेंगे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?