Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Election Result 2025: मैथिली ठाकुर लगातार अलीनगर से आगे, कहा-‘मेहनत रंग ला रही…’

Bihar Election Result 2025: मैथिली ठाकुर लगातार अलीनगर से आगे, कहा-‘मेहनत रंग ला रही…’

Maithili Thakur Leads Alinagar Seat: अलीनगर सीट पर भी पहली बार चुनाव लड़ रही लोकगायिका और बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार अपनी सीट से आगे बढ़ती नजर आ रही है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 14, 2025 13:03:20 IST

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई है. जहां NDA भारी बहुमत की तरफ बढ़ता जा रहै है, उसी में से  एक अलीनगर सीट पर भी पहली बार चुनाव लड़ रही लोकगायिका और बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार अपनी सीट से आगे बढ़ती नजर आ रही है. इस बढ़ोतरी पर आइए जानें की उनकी क्या राय है?

क्या है मैथिली ठाकुर का रिएक्शन?

 लोक गायिका मैथिली ठाकुर अपने लोकगीतों के लिए जानी जाती हैं. बिहार में उनकी अच्छी-खासी प्रतिष्ठा है. जब उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया, तो हर कोई यह देखने के लिए उत्सुक था कि जनता के बीच उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा. दरअसल, गायिका सितारों से सजी अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं.

प्रचार में मैथिली ने की खूब मेहनत

मैथिली ने अपने चुनाव प्रचार में भी खूब मेहनत की थी. अब लगता है कि उनकी मेहनत रंग ला रही है. आज बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों के अनुसार, मैथिली अपने अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रही हैं. पहली बार यूनिवर्स में आईं मैथिली ने स्टॉल की ओर देखते हुए कहा कि मुझे अपनी सफलता दिखाई दे रही है. मैं इसे आपकी खबरों के ज़रिए देख रही हूं, और कुछ ज़िला प्रतिनिधि भी मुझे बता रहे हैं कि मैं अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रही हूँ. हालांकि, मैं अभी टीवी के सामने बैठी हूं, और पिछली बार मैंने नतीजों में उतार-चढ़ाव देखा था. इसलिए, जब तक मुझे ‘वास्तविक नतीजे’ नहीं मिल जाते, मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?