Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Election 2025 Results: NDA की जीत में UP के CM योगी आदित्यनाथ का कितना बड़ा हाथ? जिन सीटों पर किया प्रचार वहां कैसा रहा BJP का हाल?

Bihar Election 2025 Results: NDA की जीत में UP के CM योगी आदित्यनाथ का कितना बड़ा हाथ? जिन सीटों पर किया प्रचार वहां कैसा रहा BJP का हाल?

NDA Victory Analysis: बिहार चुनाव के नतीजों में NDA को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है, लेकिन अब सवाल यह खड़े होते है कि इस जीत में यूपी के सीएम योगी का कितना बड़ा हाथ रहा.

Written By: shristi S
Edited By: Hasnain Alam
Last Updated: 2025-11-16 09:56:51

Bihar Election 2025 Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के नतीजे घोषित हो गए हैं. NDA ने 243 में से 202 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की है, जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया. अकेले BJP ने 89 सीटें जीतीं, जबकि JDU ने 85 सीटें जीतीं. RJD ने 25, LJP ने 19, कांग्रेस ने 6, AIMIM ने 5, एचएमएस ने 5 और अन्य ने 9 सीटें जीतीं. भाजपा ने भी बिहार में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों को भेजा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार में कई जगहों पर NDA के पक्ष में प्रचार किया.  सीएम योगी ने जहाँ भी प्रचार किया, उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा रहा.

सीएम योगी के प्रचार का कितना पड़ा असर?

सीएम योगी ने बिहार की 31 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया, जिनमें से NDA ने 28 सीटों पर जीत हासिल की. ​​यह 90 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट दर्शाता है. यह सीएम योगी की लोकप्रियता को दर्शाता है, जिसका एनडीए को काफी फायदा हुआ. जिन 31 सीटों पर सीएम योगी ने प्रचार किया, उनमें से 27 पर भाजपा और बाकी पर एनडीए के अन्य घटक दलों ने चुनाव लड़ा था.

इस सीट पर रोमांचक हुई मुकाबला

सीएम योगी ने दानापुर सीट पर भी प्रचार किया. भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को मैदान में उतारा था. हालांकि, जब दानापुर में मतगणना शुरू हुई, तो रामकृपाल यादव राजद के रीत लाल यादव से पीछे चल रहे थे. हालांकि, अंतिम परिणामों में रामकृपाल यादव जीत गए. सीएम योगी ने जिन सीटों पर प्रचार किया, उनमें से अधिकांश पर उन्हें जीत मिली और उनका स्ट्राइक रेट न केवल उत्तर प्रदेश में, बल्कि बिहार में भी उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

इन सीटों पर नहीं चला योगी का जादू

सीएम योगी के प्रचार के बावजूद एनडीए जिन तीन सीटों पर हारी, उनमें रघुनाथपुर, गरखा और बिस्फी विधानसभा सीटें शामिल थीं. रघुनाथपुर में जेडीयू उम्मीदवार विकास सिंह राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब से हार गए. गरखा में राजद के सुरेंद्र राम ने लोजपा (एनडीए) उम्मीदवार सीमांत मृणाल को हराया. इसी तरह, बिस्फी में भाजपा उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर राजद उम्मीदवार आसिफ अहमद से हार गए.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?