Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Viral Video: बाहुबली की पत्नी विभा देवी शपथ लेते समय अटकीं, ‘सतत लेती हूं…’, फिर JDU विधायक से मांगी मदद!

Viral Video: बाहुबली की पत्नी विभा देवी शपथ लेते समय अटकीं, ‘सतत लेती हूं…’, फिर JDU विधायक से मांगी मदद!

Bihar Assembly Viral Video: बिहार विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. इस दौरान JDU MLA विभा देवी का शपथ काफी दिलचस्प रहा है.

Written By: shristi S
Last Updated: December 1, 2025 19:22:42 IST

JDU MLA Vibha Devi Oath Taking Viral Video: सोमवार को 18वीं बिहार विधानसभा (Bihar VidhanSabha Session) के पहले सेशन में MLA के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिलचस्प बातें हुईं. नए चुने गए सदस्यों ने प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव के सामने पद और गोपनीयता की शपथ ली. हालांकि, कुछ नेताओं को शपथ पढ़ने में दिक्कत हुई, जिससे सदन में कुछ देर के लिए गरमागरम बहस हुई. इन घटनाओं में, नवादा से जनता दल यूनाइटेड (JDU) MLA विभा देवी (JDU MLA Vibha Devi) का शपथ ग्रहण समारोह खास तौर पर दिलचस्प रहा. वह शपथ के शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पा रही थीं और बार-बार हकला रही थीं. यह पूरी घटना इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर हर जुबान पर चर्चा का विषय बनीं हुईं है. आइए विस्तार से जानें पूरी खबर.

क्या है पूरा मामला?

बड़े नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी और नवादा से जेडीयू MLA विभा देवी जब शपथ लेने लगीं, तो वह ठीक से पढ़ नहीं पा रही थीं. वह लगातार हकलाती रहीं और उन्हें कई बार रुकना पड़ा. यह स्थिति सदन में मौजूद सभी लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई. शपथ पढ़ते समय उन्होंने किसी तरह कोरम बनाए रखा.

यहां देखें वीडियो

मनोरमा देवी ने विभा देवी की मदद की

जब विभा देवी शपथ लेने में जूझ रही थीं, तो पास में बैठी MLA मनोरमा देवी ने उनकी मदद की. उन्होंने उनसे समझाने को कहा, जिसके बाद मनोरमा देवी ने उन्हें टोका. मनोरमा देवी की मदद के बावजूद, विभा देवी ने आखिरकार टूटे-फूटे शब्दों में और रुक-रुक कर शपथ पूरी की.

कई मायनों में यादगार बन गया शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह की औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद, जेडीयू MLA विभा देवी के शपथ पढ़ने के अंदाज ने सबका ध्यान खींचा. 18वीं विधानसभा के पहले ही दिन का यह कार्यक्रम कई मायनों में यादगार बन गया. विभा देवी बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व RJD MLA राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं. विभा देवी ने अपने पति के राजनीतिक प्रभाव को आगे बढ़ाते हुए नवादा सीट से चुनाव लड़ा और जीता. वह 18वीं बिहार विधानसभा की सदस्य हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?