Live
Search
Home > राज्य > बिहार > शपथ में अटकने के बाद उठे सवाल, आखिर कितनी पढ़ीं लिखीं हैं 32 करोड़ की मालकिन विभा देवी?

शपथ में अटकने के बाद उठे सवाल, आखिर कितनी पढ़ीं लिखीं हैं 32 करोड़ की मालकिन विभा देवी?

Vibha Devi Education Qualification: बिहार विधानसभा के पहले सत्र के शपथ ग्रहण समारोह में वाइरल हुए विभा देवी के वीडियो ने सबके मन में यह सवाल खड़े कर दिए है कि आखिरकार जो शपथ ठीक से नहीं पढ़ पा रहीं, वह कितनी पढ़ीं हैं?

Written By: shristi S
Last Updated: December 1, 2025 22:44:45 IST

Vibha Devi Oath Taking Video: सोमवार को 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सेशन के पहले दिन MLA ने शपथ ली, जिसमें बिहार की नई चुनी गई MLA विभा देवी को आज हिंदी में लिखी शपथ ठीक से न पढ़ पाने के कारण बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. विभा देवी के शपथ ग्रहण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ लोग इसे बिहार का दुर्भाग्य बता रहे हैं, तो कुछ विभा देवी के शपथ ग्रहण की तुलना महारानी वेब सीरीज़ के ‘रानी भारती’ वाले पल से कर रहे हैं. ऐसे में अब हर कोई यह जानना चाहता है कि विभा देवी कितनी पढ़ी लिखी है और उनके पास कितनी नेट वर्थ है? आइए विस्तार से जानें पूरी खबर.

क्या है पूरा मामला?

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विभा देवी चर्चा में थीं. वह हिंदी में लिखी शपथ ठीक से नहीं पढ़ पा रही थीं. वह हकला रही थीं और लड़खड़ा रही थीं. इस बीच, उन्होंने मौजूदा MLA मनोरमा देवी से उन्हें समझाने के लिए कहा. मनोरमा देवी के कहने पर उन्होंने टूटे-फूटे शब्दों में शपथ ली. शपथ लेते समय विभा देवी ने कहा कि मैं ईश्वर की सतत लेती हूं…, इस दौरान पास में बैठीं जेडीयू विधायक मनोरमा देवी से कहा कि छोटकी बोल न… जब विभा देवी रुक-रुककर फंसते हुए शपथ पढ़ती जा रही थीं तो बीच-बीच में मनोरमा देवी ने उनकी मदद कर रही थीं.

कौन हैं विभा देवी के पति?

विभा देवी के पति, राजबल्लभ यादव एक पावरफुल नेता हैं, जिन पर कई केस दर्ज हैं. चुनाव से कुछ समय पहले ही वह जेल से रिहा हुए थे। वह पहले आरजेडी में थे, लेकिन इस चुनाव से पहले वह जेडीयू में शामिल हो गए थे. फिर उन्होंने अपनी पत्नी विभा को मैदान में उतारा, और वह जीत गईं. विभा देवी की कुल संपत्ति लगभग ₹32 करोड़ होने का अनुमान है.

कितनी हैं विभा देवी की नेटवर्थ

विभा देवी ने 2025 के चुनाव के लिए फाइल किए गए अपने एफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति लगभग ₹32 करोड़ बताई है. वह पहले MLA रह चुकी हैं, और उनके पति भी उनसे पहले MLA रह चुके हैं. इसलिए, विभा के परिवार का लंबा पॉलिटिकल इतिहास रहा है. विभा के शपथ लेने के बाद, उनकी पढ़ाई-लिखाई पर भी चर्चा हो रही है.

कितनी पढ़ीं हैं विभा देवी?

चुनावी हलफनामे में विभा देवी ने पढ़ाई वाले कॉलम साक्षर लिखा है.

वीडियो में जिस तरह से विभा देवी शपथ लेती दिख रही हैं, उससे साफ पता चलता है कि वह कम पढ़ी-लिखी हैं. हालांकि, उन्होंने अपने चुनावी एफिडेविट में “एजुकेशन” कॉलम में सिर्फ “लिटरेट” लिखा है. इसके अलावा, एफिडेविट पर उनके सिग्नेचर से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. 
विभा देवी के शपथ लेने के वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि नीतीश के MLA शपथ नहीं ले पाए. एक अनपढ़ महिला नवादा का विकास कैसे करेगी? बिहार चुनाव में जेडीयू की विभा देवी ने आरजेडी के कौशल यादव को 27,594 वोटों से हराया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?