Live
Search
Home > राज्य > बिहार > JDU या RJD! कौन होगा पिपरा सीट का हकदार? जानिये कैसा है इसका चुनावी इतिहास

JDU या RJD! कौन होगा पिपरा सीट का हकदार? जानिये कैसा है इसका चुनावी इतिहास

Seat Samikaran: बिहार की विधानसभा सीटों में से आज हम बात करेंगे पिपरा विधानसभा सीट पर. 2020 में इस सीट पर जेडीयू के रामबिलास कामत ने जीत दर्ज की थी.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 26, 2025 14:18:29 IST

Bihar Chunav 2025: बिहार के सुपौल जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं जिनमे निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी) और छातापुर शामिल हैं. इनमें से पिपरा विधानसभा सुपौल लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 सीटें आती हैं, जिनमें से 5 सुपौल जिले की और 1 मधेपुरा जिले की है. पिपरा विधानसभा सीट का गठन 2008 के परिसीमन के बाद हुआ था. अब तक इस सीट पर केवल तीन चुनाव हुए हैं. इसमें से दो बार जदयू और एक बार राजद ने जीत हासिल की है. सुपौल जिला करीब 2425 वर्ग किमी में फैला है, जिसमें 11 ब्लॉक, 181 पंचायत और 1 नगर निगम शामिल है. जिले की आबादी करीब 22 लाख 29 हजार है. खास बात यह है कि बिहार में दो पिपरा सीटें हैं जिनमे एक सुपौल जिले में और दूसरी पूर्वी चंपारण जिले में.

2010: जदयू की सुजाता देवी की जीत

पिपरा सीट से पहला चुनाव 2010 में हुआ. इसमें जदयू की सुजाता देवी ने जीत दर्ज की. उन्होंने लोजपा के दीनबंधु यादव को 14,686 वोटों से हराया.  दौरान उन्होंने इस सीट पर कमाल कर दिया और लोजपा को करारी मात दी. इस दौरान सुजाता देवी (जदयू) को 44,883 वोट मिले. वहीं दीनबंधु यादव (लोजपा) को 30,195 वोट मिले और निर्दलीय दिलेश्वर कामैत को 19,298 वोट. ऐसे में उन्होंने इस सीट से एक अच्छी जीत दर्ज की. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिलेश्वर कामैत बाद में राजनीति में सक्रिय हुए और 2019 में सुपौल से सांसद बने.

2015: राजद को बड़ी बढ़त

दूसरे चुनाव में यानी 2015 में, यह सीट राजद के खाते में गई. जी हां राजद के यदुबंश कुमार यादव ने भाजपा के विश्व मोहन कुमार को हराकर जीत दर्ज की.वहीं यदुबंश कुमार यादव (राजद) को इस चुनाव में 85,944 वोट मिले. इस दौरान विश्व मोहन कुमार (भाजपा) को 49,575 वोट मिले. वहीं महेंद्र साह (बसपा) को 4,204 वोट मिले. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस चुनाव में अंतर काफी बड़ा रहा. राजद उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंदी को 36,369 वोटों से गहरी मात दी थी.

2020: जदयू की वापसी

वहीं फिर 2020 के चुनाव में राजद और जदयू अलग-अलग लड़े. इस बार जदयू के रामबिलास कामत ने जीत दर्ज की. उन्होंने राजद के विश्व मोहन कुमार को बुरी तरह पछाड़ा. वहीं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस चुनाव में रामबिलास कामत (जदयू) को 82,388 वोट मिले.  जबकि विश्व मोहन कुमार (राजद) को 63,143 वोट मिले. वहीं शकुंतला प्रसाद (लोजपा) को 5,660 वोट मिले. इस तरह 2020 में पिपरा सीट पर जदयू की वापसी हुई.

कुल मिलाकर, पिपरा विधानसभा सीट पर अब तक तीन चुनाव हुए हैं और हर बार अलग चेहरा विजेता बनकर सामने आया है. अब देखना ये है कि इस बार क्या होता है? 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?