CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर स्टेज पर कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसके कारण उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस बार की हरकत के बाद उन्हें ट्रॉल तो किया ही जा रहा है, साथ ही उन्हें धमकी भी दी जा रही है. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक मुस्लिम युवती के चेहरे से स्टेज पर हिजाब हटा दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी दी गई है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है.
पाकिस्तान से मिली धमकी
बता दें कि हाल ही में हिजाब विवाद के कारण सीएम नीतीश कुमार को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ से भी वीडियो जारी करते हुए धमकी दी गई थी. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही हैै.
स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के सुरक्षा घेरे को किया गया सख्त
सूत्रों की मानें, तो मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा डीजीपी बिहार और एडीजी स्तर पर की गई है. इस समीक्षा के बाद स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के सुरक्षा घेरे को पहले से ज्यादा सख्त किया जा रहा है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीब केवल हाई प्रोफाइल और कुछ चुनिंदा लोगों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी. नीतीश कुमार के आवास और उनके मूवमेंट के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल को और भी सख्त कर दिया गया है. साथ ही अगर वह अब किसी कार्यक्रम में जाएंगे, तो उनकी सुरक्षा के घेरे को पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया गया है.
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने के निर्देश
सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को भी विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. खास तौर पर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार हाल ही के दिनों में मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली थी. इन्हीं इनपुट्स को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड किया है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि सीम नीतिश को खतरा हो सकता है.
सोशल मीडिया निगरानी तेज
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें स्टेज पर मुख्यमंत्री ने एक युवती का हिजाब चेहरे से हटा दिया था. इसके बाद कुछ कट्टर और असामाजिक तत्वों में नाराजगी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर सीएम को धमकी भरे मैसेज भेजे गए. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री को निशाना बनाया जा सकता है. इसी को देखते हुए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है. साथ ही संदिग्ध वीडियोज पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.