Bihar Congress MLA: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बंपर जीत के बाद भले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बना ली हो, लेकिन नया साल शुरू होते ही राजनीतिक ‘भूकंप’ आने के संकेत मिलने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल युनाइटेड बिहार में सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन सकती है. ‘खरमास के बाद कांग्रेस के सभी 6 विधायक NDA में शामिल होने वाले हैं.’ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और राज्य के मंत्री संजय सिंह ने यह चौंकाने वाला खुलासा करके बिहार की राजनीति में हड़कंप ला दिया है. दरअसल, बिहार में प्रचंड जीत के साथ NDA सरकार बनी है. NDA को 202 सीट मिली हैं. इसमें BJP के 89 सीट और JDU के 85 विधायक जीते हैं. इसके अलावा 28 सीटें सहयोगी पार्टियों को मिली हैं. इनमें चिराग पासवान, उपेंद्र सिंह कुशवाहा और जीतन राम माझी की पार्टी HAM भी शामिल है.
… तो JDU बन जाएगी बिहार में BJP से बड़ी पार्टी
संजय सिंह की बात सच निकली तो कांग्रेस के सभी छह विधायक एनडीए में शामिल हो सकते हैं. बिहार के मंत्री संजय सिंह ने यह नहीं बताया कि कांग्रेस के सभी 6 विधायक भाजपा, चिराग पासवान की पार्टी या फिर JDU में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के विधायक BJP नहीं बल्कि JDU में शामिल होंगे. इसके बाद JDU की बिहार विधानसभा में सीटों की संख्या 91 पहुंच जाएगी यानी BJP की 89 सीटों से 2 ज्यादा. बिहार के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि खरमास समाप्त होने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है. दावा है कि खरमास खत्म होने के बाद कांग्रेस के सभी छह विधायक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो जाएंगे.
कांग्रेस ने कर दिया खंडन
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और राज्य के मंत्री संजय सिंह के दावे पर कांग्रेस की बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम का बयान भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि जो राजनीति में होता है, वह कहा नहीं जाता और जो कहा जाता है, वह होता नहीं है. वहीं, संजय सिंह का दावा है कि कांग्रेस के सभी 6 विधायक लगातार संपर्क में हैं. उनका दावा है कि खरमास के बाद बिहार की राजनीति में बहुत कुछ बदल जाएगा. कांग्रेस असंतुष्ट विधायक लगातार संपर्क में हैं और खरमास के बाद NDA में शामिल होंगे. उधर, बिहार के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और राज्य के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव का दावा है है कि आरजेडी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं.