Bihar Crime News: रोहतास जिले के भानस थाना इलाके के डिहरा गांव में सोमवार देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. पूरा गांव गम में डूबा हुआ है. मरने वालों की पहचान डिहरा गांव के रहने वाले अमित सिंह, शालिग्राम सिंह और नीतू देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अमित सिंह ने पारिवारिक झगड़ों से तंग आकर पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी और फिर बीच-बचाव करने आए अपने पिता शालिग्राम सिंह को भी गोली मार दी. अमित सिंह का गुस्सैल स्वभाव देखकर परिवार के दूसरे लोग घर में छिप गए. इस घटना के बाद अमित सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
मानसिक रूप से परेशान थे अमित सिंह
बताया जा रहा है कि अमित सिंह घरेलू झगड़ों की वजह से कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. सोमवार देर रात करीब 1 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद अमित सिंह ने परिवार के दूसरे लोगों के सामने अपनी पत्नी और पिता की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली. हालांकि यह भी पता चला है कि अमित सिंह मानसिक रूप से परेशान थे. अमित मानसिक रूप से परेशान था.
पहले उसने अपनी पत्नी को गोली मारी, फिर अपने पिता
गोली चलाने वाले का नाम अमित सिंह बताया जा रहा है. वह 42 साल का था और बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार भी था. उसका वाराणसी के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को अमित सिंह ने अपनी पत्नी को पिस्टल से गोली मारकर मार डाला. फिर उसने अपने पिता को गोली मारी. आखिर में उसने खुद को गोली मार ली.
क्या सच में सब कुछ वैसा ही है जैसा दिख रहा है?
अमित ने इस जुर्म को करने के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया, वह बिना लाइसेंस वाली, गैर-कानूनी, देसी पिस्टल थी. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मानसिक रूप से बीमार अमित को यह पिस्टल कहां से मिली. क्या सच में ऐसा ही लग रहा है, या किसी ने अमित के पूरे परिवार को टारगेट करके इसे मर्डर और सुसाइड जैसा दिखाने की कोशिश की?