क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के लिए बता दें कि, पूरा मामला वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड क्षेत्र के गनियारी गांव का है. यहां बाढ़ और कटाव से प्रभावित करीब 80 परिवारों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. पप्पू यादव इन प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे और प्रत्येक परिवार को 4,000 रुपये की नकद सहायता राशि दी. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की समस्याएं भी सुनीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.