195
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल पूरे राज्य में जोरों पर है. सियासी हलचलें, नारों की गूंज और जनसभाओं की भीड़ अब मतदान की ओर बढ़ चुकी हैं. राज्य में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर यानी कल होना है, जिसके लिए सभी जिलों में तैयारी पूरी कर ली गई है. इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
प्रचार थमा अब घर-घर जनसंपर्क पर जोर
4 नवंबर की शाम 6 बजे पहले चरण का प्रचार पूरी तरह थम गया. अब उम्मीदवार केवल डोर-टू-डोर संपर्क कर सकते हैं. सड़कों पर रैलियों की भीड़ कम हुई है, लेकिन लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बना हुआ है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
3.75 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
पहले चरण में 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट डालेंगे. इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. चुनाव मैदान में 1314 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं हैं. इस चरण की 121 सीटों में से 102 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 19 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित की गई हैं.
मतदान केंद्र और व्यवस्थाएं
पहले चरण के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 8,608 बूथ शहरी क्षेत्रों में और 36,733 बूथ ग्रामीण इलाकों में होंगे. सभी केंद्रों पर EVM और VVPAT मशीनें पहुंचा दी गई हैं और मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है. हर बूथ पर बिजली, पानी और छांव जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी इंतज़ाम किया गया है ताकि मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.
वोट डालने से पहले क्या करें और क्या न करें?
जो मतदाता पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, उनके लिए कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए:
- वोट डालने के लिए वोटर आईडी या कोई वैध पहचान पत्र साथ रखें.
- मोबाइल फोन या कैमरा मतदान केंद्र के अंदर ले जाना मना है.
- अपना बूथ नंबर और सीरियल नंबर पहले से देख लें.
- EVM पर पार्टी का निशान ध्यान से देखकर वोट डालें.
- मतदान के बाद उंगली पर स्याही का निशान लगवाना न भूलें.
वोटर लिस्ट में नाम कैसे जांचें?
अगर आप बिहार में वोट डालने जा रहे हैं, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम Bihar Voter List 2025 में है या नहीं. इसे घर बैठे ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.
- https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं.
- “Search in Electoral Roll” पर क्लिक करें.
- अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, राज्य (Bihar) और जिला दर्ज करें.
- “Search” बटन दबाएं.
- अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- आप चाहें तो EPIC नंबर (वोटर कार्ड नंबर) से भी सर्च कर सकते हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
चुनाव आयोग ने पहले चरण की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती है. नेपाल सीमा से सटे जिलों की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं ताकि बाहरी तत्वों की दखलअंदाजी न हो. अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, जबकि सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से निगरानी के आदेश भी दिए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी.