पहले चरण का चुनाव
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में कुल 243 में से 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिनमें कुल मतदाता 3.75 करोड़ है, वहीं कुल उम्मीदवार 1,314 है, इनमें से 1,192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार हैं. मतदान केंद्रों की संख्या के बारे में बात करें तो यह 45,341 है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 36,733, शहरी क्षेत्र में 8,608 केंद्र बनाए गए हैं. इलेक्शन कमीशन के अनुसार, सुबह 9:30 बजे तक 13.13% मतदान दर्ज किया गया है.
किन जिलों में हो रहा है मतदान
पहले चरण का मतदान राज्य के 18 जिलों में आयोजित किया जा रहा है. इनमें शामिल हैं पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर. इन जिलों के लगभग 3.75 करोड़ मतदाता आज अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चयन कर रहे हैं. इनमें से 10.72 लाख मतदाता पहली बार वोट डाल रहे हैं, जो इस बार चुनाव में नई ऊर्जा लेकर आए हैं.
कहां हुई सबसे ज्यादा और कम वोटिंग
यहां देखें पूरी लिस्ट
- पटना-11.22%
- दरभंगा-12.48%
- मधेपुरा-13.74%
- सहरसा-15.27%
- मुजफ्फरपुर-14.38%
- गोपालगंज-13.97%
- सीवान-13.35%
- सारण-13.30%
- वैशाली-14.30%
- समस्तीपुर-12,86%
- बेगूसराय- 14.60%
- लखीसराय-7%
- मुंगेर- 13.37%
- शेखपुरा-12.97%
- नालंदा-12.45%
- बक्सर- 13.28%
- भोजपुर- 13.11%