224
Giriraj Singh Statement on Muslims: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) से पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने अपने एक बयान से पूरी राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. अरवल जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक बयान दे दियास साथ ही महागठबंधन पार्टी और तेजस्वी यादव पर भी जम कर कटाक्ष किया.
क्या कहा गिरिराज सिंह ने?
गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करती है, लेकिन कुछ मुस्लिम वोटर बीजेपी को समर्थन नहीं देते. उन्होंने एक मौलवी के साथ हुई बातचीत का उदाहरण देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड मिलने के बावजूद उन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे पूछा कि कार्ड मिला तो उन्होंने हां कहा, लेकिन वोट नहीं दिया. ऐसे लोगों को ‘नमक हराम’ कहते हैं. मैंने कहा कि मौलवी साहब, इन ‘नमक हरामों’ का वोट हमें नहीं चाहिए.
महागठबंधन पर किया कटाक्ष
गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में महागठबंधन पर भी हमला किया. उनका कहना था कि अरवल में मुड़ी कटवा की पार्टी को हराना जरूरी है और महागठबंधन का अस्तित्व कमजोर हो गया है. उन्होंने बताया कि इस बार कई घटक दल एक-दूसरे से लड़ रहे हैं और कोई नेतृत्व नहीं है. इसके विपरीत एनडीए में केंद्र में मोदी जी और राज्य में नीतीश कुमार नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हर व्यक्ति की GDP 80,000 तक पहुंच चुकी है और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
तेजस्वी यादव पर हमला
गिरिराज सिंह ने महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हर घर को सरकारी नौकरी देने का झूठा वादा कर रहे हैं, जबकि पीएम आवास और अन्य योजनाओं के लाभ मुस्लिम समाज के लोगों तक भी पहुंचे हैं. उन्होंने दोहराया कि उन्हें ‘नमक हरामों’ का वोट नहीं चाहिए.
नीतीश सरकार की तारीफ
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार सरकार (Nitish Government) की तारीफ करते हुए कहा कि उनके शासन से पहले लोग शाम 5 बजे तक घर नहीं लौटते थे, जिससे परिवार में चिंता रहती थी. लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद सुरक्षा और जीवन की सहजता बढ़ी, महिलाएं भी रात में निसंकोच घर में आ जा सकती हैं.