जिलेवार मतदान प्रतिशत
जिलावार वोटिंग प्रतिशत पर नज़र डालें तो इस बार कुछ इलाकों में उत्साह देखने को मिला, जबकि कुछ जगहों पर लोगों की भागीदारी थोड़ी कम रही.
- मधेपुरा: 44.16%
- सहरसा: 44.20%
- मुजफ्फरपुर: 45.41%
- गोपालगंज: 46.73%
- सीवान: 41.20%
- सारण: 43.06%
- वैशाली: 42.60%
- समस्तीपुर: 43.03%
- बेगूसराय: 46.02%
- लखीसराय: 46.37%
- मुंगेर: 41.47%
- शेखपुरा: 41.23%
- नालंदा: 41.87%
- बक्सर: 41.10%
- भोजपुर: 41.15%
कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम मतदान?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गोपालगंज जिला इस चरण में सबसे आगे रहा, जहां 46.73% मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं, बक्सर जिले में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा, जहां केवल 41.10% मतदाता ही वोट डालने पहुंचे.