293
Bihar Election Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. सुबह की हल्की ठंड के बावजूद प्रदेश के मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया. पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. इस चरण में बिहार के कई जिलों में मतदान हुआ और दोपहर तक मतदान प्रतिशत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता गया. दोपहर 1 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लगभग 42.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
जिलेवार मतदान प्रतिशत
जिलावार वोटिंग प्रतिशत पर नज़र डालें तो इस बार कुछ इलाकों में उत्साह देखने को मिला, जबकि कुछ जगहों पर लोगों की भागीदारी थोड़ी कम रही.
- मधेपुरा: 44.16%
- सहरसा: 44.20%
- मुजफ्फरपुर: 45.41%
- गोपालगंज: 46.73%
- सीवान: 41.20%
- सारण: 43.06%
- वैशाली: 42.60%
- समस्तीपुर: 43.03%
- बेगूसराय: 46.02%
- लखीसराय: 46.37%
- मुंगेर: 41.47%
- शेखपुरा: 41.23%
- नालंदा: 41.87%
- बक्सर: 41.10%
- भोजपुर: 41.15%
कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम मतदान?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गोपालगंज जिला इस चरण में सबसे आगे रहा, जहां 46.73% मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं, बक्सर जिले में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा, जहां केवल 41.10% मतदाता ही वोट डालने पहुंचे.