Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग में 3 बजे तक 53.77% मतदान, इन जिलों पर टिक सबकी निगाहें

Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग में 3 बजे तक 53.77% मतदान, इन जिलों पर टिक सबकी निगाहें

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जोरों पर है, आइए जानें की 3 बजे तक कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 6, 2025 16:18:57 IST

Bihar Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जोरों पर है। सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में दोपहर 3 बजे तक राज्यभर में 53.77 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। चुनावी माहौल में हर जिले का तापमान अलग है कहीं बूथों पर लंबी कतारें हैं, तो कहीं मतदाता अब भी घरों से निकल रहे हैं। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुन रहे हैं।

पहले चरण में कौन-कौन सी सीटें बनीं हॉटस्पॉट?

पहले चरण में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है।

लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मैदान में हैं, जिनके काफिले पर हाल ही में हमला भी हुआ था, जिससे यह सीट सुर्खियों में है।

मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की किस्मत दांव पर लगी है, जबकि

रघुनाथपुर से आरजेडी के दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पहली बार चुनावी मैदान में हैं।

वहीं, लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अलीनगर से चुनाव लड़ रही हैं, जिसने इस सीट को चर्चा का केंद्र बना दिया है।

 

जिलेवार मतदान प्रतिशत (3 बजे तक)

मतदान के बीच जिलों से लगातार आंकड़े आ रहे हैं। अब तक कुछ प्रमुख जिलों में वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार रहा—

जिला मतदान प्रतिशत

  • बेगूसराय 59.82%
  • भोजपुर 50.07%
  • बक्सर 51.69%
  • दरभंगा 51.75%
  • गोपालगंज 58.17%
  • खगड़िया 54.77%
  • लखीसराय 57.39%
  • मधेपुरा 55.96%
  • मुंगेर 52.17%
  • मुजफ्फरपुर 58.40%
  • नालंदा 52.32%
  • पटना 48.69%
  • सहरसा 55.22%
  • समस्तीपुर 56.35%
  • सारण 54.60%
  • शेखपुरा 49.37%
  • सीवान 50.93%
  • वैशाली 53.63%

 मतदान की समयसीमा और सुरक्षा व्यवस्था

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा निर्वाचन क्षेत्रों के 56 बूथों पर शाम 5 बजे ही मतदान समाप्त हो जाएगा। चुनाव आयोग ने इन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?