Live
Search
Home > राज्य > बिहार > शाहनवाज हुसैन से लेकर श्रेयसी सिंह तक, Bihar Chunav के दूसरे चरण में इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

शाहनवाज हुसैन से लेकर श्रेयसी सिंह तक, Bihar Chunav के दूसरे चरण में इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

Bihar Election 2025: आज बिहार चुनाव के दुसरे चरण का चुनाव है, ऐसे में जानें कि कौन से दिग्गज नेता आज वोट देने पहुंचे.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-11 09:40:32

Bihar Election Second Phase: बिहार विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के लिए मतदान आज यानी 11 नंवबर को 7 बजे से शुरू हो चुका है, जहां पहले चरण में रिकोर्ड तौर मतदान ने इतिहास रच दिया वहीं अब यह भी अटकले लग रहे है कि दूसरे चरण में भी रिकोर्ड तौर मतदान हो. आजाद भारत में पहली बार बिहार चुनाव में 65.08% की जबरदस्त वोटिंग हुई. आज यानी दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में जानें कि आज किन दिग्गज नेताओं ने वोट डाला है. 

शाहनवाज हुसैन

 भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आज सुपौल विधानसभा क्षेत्र से मतदान किया है, इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची थी. इस दौरान शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु ने कहा कि वह शादी के बाद पहली बार  वोट  डाल रही हूं और मैं बहुत खुश हूं.  बिहार की जनता विकास के लिए वोट कर रही है. 30 साल पहले के सुपौल, जब मैं शादी के बाद पहली बार यहाँ आई थी, और आज के सुपौल में बहुत अंतर है. मुझे खुशी है कि मैं आज यहाँ वोट कर रही हूं, मुझे गर्व है.

श्रेयसी सिंह

मतदान के दूसरे चरण में भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने भी नयागांव मतदान केंद्र में जाकर वोट दिया. और स्याही दिखाई. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील कि की वह भी बढ़-चढ़कर वोट देने मतदान केंद्रों में पहुचें. 

पप्पू यादव

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी 62 पूर्णिया सदर विधानसभा के मध्यविद्यालय जनता चौक पर मतदान किया है, इस दौरान उन्होंने आरोप भी लगाय कि मतदान केंद्र संख्या 49 और 45 पर लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. मैंने डीएम से बात की है. मौजूदा हालात ठीक नहीं हैं. लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को बनाए रखें। मैं बस इतना जानता हूँ कि सीमांचल और कोसी जिसके साथ खड़े होंगे, वही सरकार बनाएगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?