Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Election 2025: 11 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान, देखें अपडेट

Bihar Election 2025: 11 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान, देखें अपडेट

Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान अभी जारी है, ऐसे में आइए जानें कि 11 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान हुए है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-11 13:40:18

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण के मतदान आज यानी 11 नंवबर को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, प्रदेश की जनता ने पहले चरण में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था, वहीं इस बार दुसरे चरण के सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक का वोटिंग परसेंटेज सामने आ चुका है, आइए जानें अभी तक कितने प्रतिशत वोटिंग हुई है.

11 बजे तक के ये है आंकड़ें

निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक कुल 31.38% प्रतिशत मतदान हुआ है, जिनमें- 
पश्चिम चंपारण में 32.39%
पूर्वी चंपारण में 31.16%
शिवहर में 31.58%
सीतामढ़ी में 29.81%
मधुबनी में 28.66%
सुपौल में 31.69%
अररिया में 31.88%
किशनगंज में 34.79%
पूर्णिया में 32.94%
कटिहार में 30.83%
भागलपुर में 29.08%
बांका में 32.91%
कैमूर (भभुआ) में 31.98%
रोहतास में 29.80%
अरवल में 31.87%
जहानाबाद में 30.36%
औरंगाबाद में 32.88%
गया में 34.07%
नवादा में 29.02%
जमुई में 33.69% 

इस जगह हुआ सबसे ज्यादा मतदान

 अगर हम सबसे ज्यादा मतदान की बात करें तो  मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, सुबह 11 बजे तक बाराचट्टी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 36.91% मतदान हुआ, जबकि गया टाउन में सबसे कम 25.2% मतदान हुआ.

MORE NEWS